डॉक्टर का स्वभाव मृदुभाषी, हंसमुख व दयालु होना चाहिए – आफताब आलम खां
संत कबीर नगर । जिले के खलीलाबाद में पूर्वांचल पाली क्लीनिक का उद्घाटन समारोह नेदुला बाइपास पर संपन्न हुआ! इस उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष आफताब आलम खां ने बताया कि कोई भीमरीज जब डॉक्टर के यहां इलाज करवाने के लिए पहुंचता है तो वह घबराया, डरा हुआ और चिन्तित होता है इसलिए डॉक्टर और उनके स्टाफ का स्वभाव ऐसा होना चाहिए कि हॉस्पिटल व डॉक्टर के पास पहुंचने के बाद मरीज की सारी चिंताएं डर भय दूर हो जाए और मरीज के अंदर विश्वास पैदा हो ! उक्त विचार जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष आफताब आलम खां ने खलीलाबाद में नेदुला चौराहे पर पूर्वांचल पाली क्लिनिक का शुभ आरंभ करने के बाद कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे। जिला के तमाम प्रमुख और प्रतिष्ठित लोगों के मौजूदगी में एक प्रेस वार्ता के दौरान व्यक्त किया श्री खां ने आगे कहा कि डॉक्टर को भगवान का दूसरा स्वरूप बताया गया है इसलिए डॉक्टर का चरित्र और स्वभाव भी ऐसा ही होना चाहिए यद्यपि मरीज का इलाज करना डॉक्टर का पेशा होता है लेकिन डॉक्टर को इसे केवल अपना पेशा और व्यवसाय ही नही समझना चाहिए। बल्कि मरीज के सुख सुविधाओं पर भी पूरा ध्यान देना चाहिए इस मौके पर ज़िले के जाने माने डॉक्टर एस.ए हाशमी, व डॉक्टर नसीम अहमद हाशमी ने 30 मरीजों को निःशुल्क परीक्षण किया और उनको मुफ्त दवाएं भी दिया श्री खां ने उनके इस कार्य की सराहना व प्रशंसा किया साथ ही साथ भविष्य में भी इस तरह से समय समय पर अपनी क्षमता के अनुसार निःशुल्क मरीजों का परीक्षण करने व उन्हें मुफ्त दवाएं देने की भी सलाह दी ।इस कार्यक्रम में जमशेद आलम खां, मुहम्मद आरिफ, फिरोज शर्मा, महमूद अहमद, मुन्नी लाल सिंह व श्यामबली सहित तमाम लोगों ने हिस्सा लिया ।



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा