(महुली) संत कबीर नगर । महुली थाना क्षेत्र के एक युवक द्वार शादी झांसा देकर एक विधवा से गांव ही एक युवक ने 1 वर्ष से संबंध बनाए रखा रविवार को जब शादी के लिए दबाव बनाएं तो उसके परिजन विधवा को मारपीट कर भगा दिए घटना की लिखित शिकायत पीड़ित विधवा ने महुली पुलिस को दे दिया है पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैथाने पर दी गई तहरीर में महुली थाना क्षेत्र निवासिनी निवासी विधवा के पति की मौत दो वर्ष पूर्व हो गई थी वह घर पर अकेला रहती है उसके वहां गांव की ही एक व्यक्ति का आना-जाना बन रहा वह मुझसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा रविवार को जब वह घर में अकेली थी तो उक्त व्यक्ति घर में घुसकर उसके साथ जबरदस्ती किया तभी गांव के लोग इकट्ठा हो गए और उसे मेरे घर से भगा दिया तथा मुझे मारपीट कर घायल कर दिया मेरे साथ एक चार वर्षीय बच्चा है मैं गरीब असहाय हूं पीड़ित विधवा ने तहरीर देकर न्याय के गुहार लगाई है इस संबंध में थाना अध्यक्ष से पूछे जाने पर बताया कि मामले की जांच की जा रही है घटना सात पाए जाने पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी
शादी का झांसा देकर 1 वर्ष से विधवा से बनाए शारीरिक संबंध शिकायत

More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।