संत कबीर नगर। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने जनपद के समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी/समस्त उप जिलाधिकारी एवं समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रतिदिन जनता दर्शन के दौरान प्राप्त शिकायतो, तहसील दिवस के दौरान प्राप्त शिकायतों, थाना दिवस के दौरान प्राप्त शिकायतों, आइ0जी0आर0एस0 से प्राप्त शिकायतों का निस्तारण यथा संभव उसी दिन अथवा अधिकतम तीन दिन के अंदर कराना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि पूर्व की भांति अनुपालन आख्या भी समय से प्रेषित किया जाए। इस कार्य मे किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। शिकायतों के त्वरित निस्तारण के संबंध में जिलाधिकारी ने कहा है कि अब तक प्राप्त शिकायतों/प्रार्थना पत्रों की समीक्षा कुछ दिन बाद की जाएगी और यदि किसी भी अधिकारी के पास एक सप्ताह से अधिक समय से प्रकरण लंबित पाया जाएगा तो संबंधित अधिकारी का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।
आमजन की शिकायतों/प्रार्थना पत्रों के त्वरित निस्तारण के प्रति डीएम गंभीर, प्रकरण लंबित पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध होगी सख्त कार्यवाही।



More Stories
डीएम की अध्यक्षता में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के आयोजन से सम्बंधित तैयारी बैठक हुई आयोजित।
डीएम की अध्यक्षता में जनपद में 10वें सशस्त्र सेना वेटरंस दिवस का हुआ भव्य आयोजन।
व्यापारी संवाद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न।