रिपोर्ट – जावेद अहमद
दुधारा , संत कबीर नगर । संत कबीर नगर जिले दुधारा थानाक्षेत्र अंतर्गत एक गाँव मे शुक्रवार देर रात एक 6 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया। 35 वर्षीय ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। मामले में पुलिस टीम में गिरफ्तारी के लिए जुटी हुई थी। वहीं,आरोपी ने रविवार की सुबह सुसाइड कर लिया। आरोपी के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में पुलिस ने पाक्सो एक्ट सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था.
वहीं, घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए जिले के पुलिस कप्तान सत्यजीत गुप्ता एक्शन में दिख रहे थे। पुलिस अधीक्षक ने जिले की चार टीमों को आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगाया हुआ था। मामले में पुलिस की छापेमारी चल रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि आरोपी ने खुदकुशी कर ली है। मौके पर सूचना पाते ही मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया तथा अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। घटनास्थल पर मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।


                
More Stories
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं