मां बाप के साथ-साथ जिले का नाम रोशन किया हर्षदीप आर्या
संत कबीर नगर 7 मई 2024 । 97.4 परसेंट अंक प्राप्त कर छात्र हर्ष दीप आर्या ने रचा इतिहास मां बाप के नाम के साथ-साथ जिले का नाम किया रोशन, छात्र को स्कूल में किया गया सम्मान ।

बताते चलें कि हर्षदीप आर्यपुत्र जयंत कुमार, जोक सिटी मोंटेसरी स्कूल लखनऊ में अध्ययन रत्न है, जहां कल 6 मई 2024 को दसवीं का परिणाम घोषित हुआ जिसमें हर्षदीप ने 97.4% अंकों के साथ सफलता अर्जित किया, हर्षदीप मोहद्दीनपुर खलीलाबाद जनपद संत कबीर नगर के रहने वाले हैं , इन्होंने 97.4% अंक हासिल करके प्रदेश में जनपद का नाम रोशन किया l हर्षदीप इस बेहतर परिणाम का श्रेय अपने माता पिता तथा छोटी बहन हर्षिता को देते है इनके पिता जयंत कुमार यूनियन बैंक आफ इंडिया में शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं हर्षदीप आगे इंटर करने के बाद आईआईटी से इंजीनियरिंग करके सिविल सेवा में जाकर एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में देश की सेवा करना चाहते हैं l



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि