Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

ग्राम पंचायत सदस्यों के वैधानिक रूप से रिक्त स्थानों/पदों पर उप निर्वाचन राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा विनिर्दिष्ट समय सारिणी के अनुसार कराया जायेगा

Spread the love

संतकबीरनगर । जिला निर्वाचन अधिकारी दिव्या मित्तल ने बताया है कि राज्य निर्वाचन आयोग, उ0प्र0, लखनऊ की अधिसूचना संख्या-5436 दिनांक 06 दिसम्बर 2021 के क्रम में जनपद संत कबीर नगर में ग्राम पंचायत सदस्यों के वैधानिक रूप से रिक्त स्थानों/पदों, जो न्यायालय के स्थगनादेश से बाधित न हो, पर उप निर्वाचन राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा विनिर्दिष्ट समय सारिणी के अनुसार कराया जायेगा।


उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन पत्रों को जमा करने की अन्तिम तिथि 12 दिसम्बर 2021 तक पूर्वान्ह 10 बजे से 04 बजे तक, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा दिनांक 13 दिसम्बर 2021 को पूर्वान्ह 10 बजे से कार्य समाप्ति तक, उम्मीद्वारी वापस लेने की तिथि दिनांक 14 दिसम्बर पूर्वान्ह 10 बजे से 03 बजे तक, प्रतीक आवंटन दिनांक 14 दिसम्बर 2021 को अपरान्ह 03 बजे से कार्य समाप्ति तक किया जायेगा। उन्होंने कहा कि दिनांक 20 दिसम्बर 2021 को पूर्वान्ह 08 बजे से अपरान्ह 05 बजे तक उक्त पदों पर मतदान कराया जायेगा। दिनांक 21 दिसम्बर 2021 को प्रातः 8 बजे से कार्य समाप्ति तक मतगणना की जायेगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी सर्वसाधारण की जानकारी हेतु उक्त कार्यक्रम को प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रवार आरक्षण विवरण के साध सम्बन्धित ग्राम पंचायतों में मुनादी करायेंगे तथा इसकी सूचना सार्वजनिक जानकारी हेतु सम्बन्धित ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत, तहसील कार्यालय के सूचना पट्ट पर प्रदर्शित की जायेगी।
उन्होंने बताया कि दिनांक 08.12.2021 से नामांकन पत्रों का विक्रय किया जायेगा। उक्त समय सारिणी के मध्य पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों में भी सम्बन्धित कार्यालय खुले रहेंगे और निर्धारित समय सारिणी के अनुसार कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि संदर्भित निर्वाचन कोविड-19 व अन्य किसी महामारी के सम्बन्ध में राज्य आपदा प्रबन्ध, राष्ट्रीय आपदा प्रबन्ध, राज्य सरकार तथा केन्द्र सरकार द्वारा समय समय पर निर्गत दिशा निर्देशों का कड़ाई के साथ अनुपालन कराते हुये सम्पन्न कराये जायेंगे।
जिला सूचना कार्यालय द्वारा जनहित में प्रसारित

[horizontal_news]
Right Menu Icon