बिना हेल्मेट के स्कूटी से बीडीयो भर रहीं फर्राटे, मूक दर्शक बन देखती रही यातायात पुलिस !

रिर्पोट – हरीश सिंह
संत कबीर नगर । जिला निर्वाचन अधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के निर्देशन में “व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी” कार्यक्रम के अंतर्गत जिन बूथों पर 50 से 60 प्रितिशत तक मतदान हुए थे उन बूथों के मतदाताओं को जागरूक किए जाने हेतु खंड विकास अधिकारी श्वेता वर्मा के नेतृत्व में विकास खंड बघौली, मेहदावल एवं सांथा के कई ग्राम पंचायतों में लोक संगीत के माध्यम से मतदाता जागरूकता संबंधी प्रचार-प्रसार किया गया ।

बीडीयो द्वारा एक तरफ मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है ।बताते चले की पुलिस अधीक्षक संत कबीर नगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा लगातार सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत यातायात नियमों के बारे में लोगों को जागरूक किया जाता रहा है बावजूद इस जागरूकता का असर अधिकारियों पर ही नहीं पड़ रहा है तो आम जनता यातायात के प्रति कैसे जागरूक होगी ? ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि जब खुले आम भारी-भरकम भीड़ के साथ बीडीओ श्वेता वर्मा बिना हेलमेट के ही स्कूटी से फर्राटे भर रही है तो यातायात पुलिस उनका चालान काटेगी या मूकदर्शक की भांति देखती रहेगी ?



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा