संत कबीर नगर । 21 अप्रैल को देर रात एक शादी समारोह से लौटते समय उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद और उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर 20-25 अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया। चोट लगने से निषाद की नाक से खून बहने लगा तो समर्थक उन्हें जिला अस्पताल ले गए। प्रवीण निषाद भी पार्टी के तीन विधायकों और समर्थकों के साथ जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए धरना दिया।

घटना के बाद कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि रविवार की रात वह संतकबीरनगर के मोहम्मदपुर कठार गांव में एक विवाह समारोह में शामिल होने गए थे। समारोह के दौरान ही कुछ लोग उनके बेटे और सांसद इ. प्रवीण निषाद के बारे में अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल कर रहे थे। संजय निषाद के मुताबिक, उन्होंने समझाने बुझाने की कोशिश की तो वे सभी लोग उग्र हो गए और उन पर हमला कर दिया। मंत्री ने कहा कि हमलावरों ने उनके और समर्थकों पर हमला किया। इसमें उन्हें कुछ चोटें आई हैं। संजय निषाद को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

समाजवादी पार्टी पर लगाया आरोप
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे। एसपी सत्यजीत गुप्ता ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन देते हुए शिकायत ली। इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने अपने ऊपर हुए हमले के लिए समाजवादी पार्टी के सदस्यों को जिम्मेदार ठहराया है। मंत्री निषाद ने आरोप लगाया कि हम निषाद और अन्य जातियों का नेतृत्व कर रहें है। इससे समाजवादी पार्टी का पतन हो रहा है। सपा की तरफ इशारा करते हुए कहा कि इनका मन पहले से ही बढ़ा हुआ है।
बता दें कि संत कबीर नगर से संजय निषाद के बेटे प्रवीण निषाद मौजूदा सांसद हैं। भारतीय जनता पार्टी ने इस बार भी प्रवीण को ही चुनावी मैदान में उतारा है। मंत्री संजय निषाद बेटे के संसदीय क्षेत्र में एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। इसी दौरान उन पर और उनके समर्थकों पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इससे वह घायल हो गए।
थाना कोतवाली खलीलाबाद अन्तर्गत दिनांक 21/22.04.2024 कि रात्रि शादी समारोह में मंत्री संजय निषाद जी के साथ विवाद/मारपीट की घटना के मामले में पुलिस द्वारा कृत कार्यवाही के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि पी एस ओ द्वारा जो तहरीर दी गई उसी आधार पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है तथा नामित 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष अन्य जो अज्ञात है उनकी भी गिरफ्तारी की जा रही है ।कृत कार्यवाही में जो भी संलिप्त होंगे उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी



More Stories
डीएम की अध्यक्षता में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के आयोजन से सम्बंधित तैयारी बैठक हुई आयोजित।
डीएम की अध्यक्षता में जनपद में 10वें सशस्त्र सेना वेटरंस दिवस का हुआ भव्य आयोजन।
व्यापारी संवाद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न।