मुख्य अतिथि रूप में पहुचे -सांसद प्रवीण निषाद
रिपोर्ट -दुर्गेश मिश्र
संत कबीर नगर। धनघटा तहसील क्षेत्र के पौली ब्लाक स्थित रामनरेश बुद्धि सागर पब्लिक कान्वेंट आदर्श इंटर कालेज उदहा में वार्षिकोत्सव समारोह का हुआ आयोजन । आज दिन शुक्रवार को बच्चों ने अपने अपने प्रतिभाओं को प्रस्तुत किया। एवं प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद इं० प्रवीण निषाद एवं विशिष्ट अतिथि पौली ब्लॉक प्रमुख राममिलन यादव रहे ! इस कार्यक्रम के आयोजक /प्रबंधक राम उजागिर दूबे, संरक्षक शिवराम चतुर्वेदी, प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार दूबे, आलोक दूबे, प्रमोद कुमार, अनिल कुमार, रामदवन, अनुपम दूबे सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक, शिक्षिकाओं, छात्र, छात्राओं एवं समस्त विद्यालय परिवार ने अभिभावकगण भी रहे मौजूद।



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि