संतकबीरनगर। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा संयुक्त रुप से वैश्विक महामारी कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमीक्रोन के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत पुलिस / प्रशासन / स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में गोष्ठी का आयोजन किया गया ।

गोष्ठी के दौरान बताया गया कि विगत कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है, जिसके कारण प्रवासियों के आगमन होने से कोविड़-19 संक्रमण की दर बढ़ सकती है अतः एहतियातन उनको क्वारंटीन करने, बिना मास्क के घूम रहे लोगों का अधिक से अधिक मात्रा में चालान करने, तथा सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर आमजनमानस को जागरुक करने के उद्देश्य से पीए सिस्टम लगाने तथा आमजनमानस को शासन द्वारा जारी कोविड-19 के नियमों का पालन करने, दुकानों के सामने गोले बनवाने जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा सके तथा दुकानों / प्रतिष्ठानों का समय-समय पर सैनेटाइजेशन करवाने व व्यापारियों को स्वतः सैनेटाइजेशन करने हेतु प्रेरित करने हेतु बताया गया । इस दौरान अपर जिलाधिकारी संतकबीरनगर, उपजिलाधिकारी खलीलाबाद, मुख्य चिकित्साधिकारी संतकबीरनगर, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका खलीलाबाद उपस्थित रहे ।



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि