Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

अपर जिला जज ने अधिकारीगण एवं थानाध्यक्षों के साथ की बैठक

Spread the love

कई कार्यालयों एवं थानों में तैनात किए गए हैं पराविधिक स्वयं सेवक।

पीड़ित, कमजोर वर्गों एवं वंचितों को देंगे विधिक सहायता।

संत कबीर नगर । जिला जज अनिल कुमार वर्मा के निर्देशन में अपर जिला जज महेंद्र कुमार सिंह ने जनपद के कई अधिकारीगण एवं थानाध्यक्षों के साथ न्यायालय परिसर के ए०डी०आर० भवन में बैठक आहुत किया। बैठक में अपर जिला जज ने बताया की जनपद के कई विभागों एवं थानों में न्यायालय की तरफ से परा विधिक स्वयं सेवकों जिन्हे संक्षिप्त में पी०एल०वी० कहा जाता है को तैनात किया गया है जो की कार्यालय अथवा थाने में आने वाले वादकारी अथवा लाभार्थी को विधिक सहायता एवं विधिक जागरूकता प्रदान करेंगे। किसी भी कार्यालय, थाने एवं एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के बीच सेतु का कार्य करेंगे। इनके कार्य जाइए किसी भी पीड़ित या वंचित व्यक्ति की मदद हेतु उन्हें संबंधित कार्यालय ले जाकर अधिकारी/कर्मचारी से मिलकर उस व्यक्ति समस्या का निदान का प्रयास करना, पीड़ित को अधिवक्तन उपलब्ध कराना, बालश्रम या बाल विवाह एवं तस्करी की सूचना विधिक सेवा प्राधिकरण में देना, लो अदालत एवं अन्य विधिक अधिकारों से संबंधित जागरूकता पर्चे बाटना, श्रमिकों, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों, बच्चों, अनुसूचित जाति/जनजाति एवं अन्य लोगों को उनके मूल अधिकारों, विधिक अधिकारों, संपत्ति संबंधी अधिकारों, सूचना के अधिकार, शिक्षा के अधिकार, सेवा का अधिकार, पुलिस के संबंध में उनके अधिकार, सरकार द्वारा उनके लिए संचालित विभिन्न लाभकारी अधिनियमों आदि विषयों के बारे में जागरूकता पैदा करना, वैवाहिक विवादों को सुलह केंद्र में संदर्भित कराकर मामले का निस्तारण करना, इत्यादि तमाम ऐसे कार्य को जिला प्राधिकरण उन्हें निर्देशित करे वो पी०एल०वी० द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर तहसीलदार खलीलाबाद जनार्दन, तहसीलदार मेहदावल आनंद कुमार ओझा, तहसीलदार धनघटा योगेंद्र कुमार पाण्डेय, उप कृषि निदेशक डॉ० आर०के० सिंह, अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत मेहदावल सुमित रावत, अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत मगहर वैभव सिंह, अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत हरिहरपुर अविनाश यादव, खंड विकास कार्यालय बघौली से संदीप चौधरी, खंड विकास कार्यालय अधिकारी सुरेश कुमार मौर्य, थानाध्यक्ष खलीलाबाद रामकृपाल सिंह, थानाध्यक्ष महुली सतीश सिंह, धनाध्यक्ष महिला थाना पूनम मौर्य, महिला रिपोर्टिंग चौकी धनघटा से आरती यादव सहित आदि उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon