संत कबीर नगर । मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। किसान दिवस के अवसर पर रबी सीजन अंतर्गत किसानों द्वारा उठाई गयी शिकायतों का सम्बंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा समाधान बताया गया। भूमि संरक्षण अधिकारी द्वारा बताया गया कि वाटरशेड एरिया अंतर्गत मृदा क्षरण को रोकने के लिए उनके द्वारा मेड़बंदी, समतलीकरण, फसल उत्पादन का कार्य कराया जाता है। किसानों द्वारा रकशाकोड, तेनुआराजा, सेउआपर गांव में नीलगाय जंगली सूअर एवं बंदर द्वारा फसलों को नुकसान पहुंचा जाने की शिकायत की गई। वन अधिकारी के द्वारा बताया गया कि ग्राम प्रधान के सहयोग से उन्हें वनरक्षक के माध्यम से पकड़ कर जंगल में छोड़े जाने की व्यवस्था है। विद्युत विभाग की शिकायत अंतर्गत बताया गया की मुखलिसपुर कथेच्या में विद्युत के तार अत्यधिक नीचे लटक रहे हैं जिससे फसल कटाई में व्यवधान होगा और आग लगने की संभावना रहेगी, जिसे समय रहते दुरुस्त कर लिया जाए। सहायक अभियंता द्वारा बताया गया कि इसकी कार्य योजना तैयार कर ली गई है। फसल कटाई उपरांत के खाली होने पर कार्य कर लिया जाएगा। किसानों द्वारा जल निगम विभाग द्वारा गांव में कार्य करने के उपरांत चकरोड सड़क इत्यादि काटकर छोड़ दी जा रही है। इसके संबंध में शिकायत प्रस्तुत की गई विभाग का कोई भी अधिकारी उपस्थित नहीं था। डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड के अधिकारी द्वारा समितियां के माध्यम से फैट परसेंटेज एवं एसएनएफ के आधार पर दुग्ध क्रय करने की बात बताई गई। देसी गाय के पशुपालक हेतु मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालन प्रोत्साहन योजना चलाई जा रही है जिसमें साहिवाल गिर, थारपारकर हरियाणा नस्ल की गायों के पशुपालकों को प्रोत्साहित किया जाएगा।। किसानों द्वारा अवगत कराया गया कि उनका पंजीकरण में भूमि कम दर्ज होने के कारण एक ओर बीज अनुदान में कम धनराशि प्राप्त हो रही है तो दूसरी ओर धान बिक्री करने में उनके उत्पादन में कटौती की जा रही है मौके पर तहसील स्तर पर सत्यापन किए जाने में विलंब होता है इसके समाधान निकाले जाने की व्यवस्था की जाए। बैठक के उपरांत मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार द्वारा प्रगतिशील कृषक सुरेंद्र प्रसाद पाठक को राज भवन में उनके कृषि उत्पादन छप्पन कद्दू को प्रथम पुरस्कार प्राप्त होने की दशा में सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि दिनांक 17-19 फरवरी 2023 को राजभवन लखनऊ में आयोजित प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी में जनपद संत कबीर नगर के 13 कृषकों द्वारा जिला उद्यान अधिकारी संत कबीर नगर के माध्यम से अपने प्रदर्श को भेजा गया था। उक्त कार्यक्रम में कुल 3 कृषको के 4 प्रदर्शों को पुरस्कार प्राप्त हुआ है, जिसमें सुरेंद्र प्रसाद पाठक ग्राम- उमिला को गोल एवं लंबे छप्पन कद्दू के लिए क्रमशः प्रथम एवं तृतीय पुरस्कार, हौसिला प्रसाद ग्राम महुली खास को बीन्स के लिए प्रथम पुरस्कार एवं घुरहू ग्राम महुली खास को फूलगोभी के लिए तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है। किसान दिवस के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रगतिशील कृषक सुरेंद्र प्रसाद पाठक को इस आशय का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। श्री पाठक द्वारा इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, उप कृषि निदेशक,जिला उद्यान अधिकारी तथा अन्य अधिकारीगण को अपने खेत मे उत्पादित छप्पन कद्दू भेंट स्वरूप प्रदान किया। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक डा0 राकेश कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी पी0सी0 विश्वकर्मा, जिला उद्यान अधिकारी समुद्र गुप्त मल्ल सहित सम्बंधित अधिकारी एवं सम्मानित किसान भाई आदि उपस्थित रहे।
सीडीओ की अध्यक्षता में किसान दिवस का हुआ आयोजन।

More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।