Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

बिजली कनेक्शन न होने से अधर में लटके सामुदायिक शौचालय

Spread the love

संत कबीर नगर (बघौली)- स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांवों में बनवाए गए सामुदायिक शौचायलयों का उपयोग ग्रामीण नहीं कर पा रहे हैं लेकिन कागजों में सब ठीक-ठाक दिखाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि जनपद संत कबीर नगर के विकास खंड बघौली अंतर्गत आने वाले कदाचित सामुदायिक शौचालयों को छोड़ अधिकतर सामुदायिक शौचालयों मे बिजली कनेक्शन न होने से शौचालियों की दशा काफी दयनीय बनी हुई है । बताते चले कि ग्राम पंचायतों को अपने स्तर से कनेक्शन कराना है तथा ग्राम पंचायत के खाते से ही बिल का भुगतान होना है । हालांकि शासन-प्रशासन के दबाव में प्रधानों व सचिवों द्वारा ग्राम पंचायतों में शौचालय तो बनवा दिए गए लेकिन बिजली का कनेक्शन नहीं लिया गया ।जिससे बिजली, पानी का प्रबंध न होने की वजह से शौचायलयों का उपयोग नहीं हो पा रहा है। वहीं कई ग्राम पंचायतों में बिजली का कनेक्शन लेने की जगह कटिया लगाकर काम चलाया जा रहा है ।

[horizontal_news]
Right Menu Icon