Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

डीएम ने अधिकारियों को कराया कर्तव्य व दायित्वों को बोध

Spread the love

निर्वाचन कार्यो को सम्पन्न कराने के लिए सभी प्रभारी एवं सहायक प्रभारियों के साथ डीएम की बैठक

अधिकारी समय से करे कार्यो को पूर्ण – – डीएम

रिपोर्ट-अमित मिश्रा
कुशीनगर। जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने कहा कि आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन के कार्यो को निर्धारित समय के भीतर सकुशल सम्पन्न कराने के लिए तैनात सभी प्रभारी एंव सहायक प्रभारी अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा व तत्परता के साथ निर्वहन करते हुए निर्वाचन से संबंधित सभी कार्यो को ससमय सुनिश्चित करेगें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नही की जायेगी।
जिलाधिकारी राजलिंगम सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में निर्वाचन से संबंधित नोडल अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होने कहा कि निर्वाचन का कार्य चुनौतीपूर्ण व समयबद्ध होता है। इसलिए सभी कार्य प्रभारी व सहायक प्रभारी कार्यो में समयबद्धता का पूरी तरह से पालन करेगें। उन्होने इस बैठक के दौरान एक एक कार्य बिन्दु तथ प्रेक्षक व्यवस्था, मतदान, मतगणना, जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति, प्रशिक्षण प्रबंधन, स्वीप प्रबंधन, यातायात,रुटचार्ट एवं मानचित्र प्रबंधन, शान्ति व कानून व्यवस्था, आदर्श आचार संहिता प्रबंधन, निर्वाचक नामावली, सभी प्रकार के मतदेय स्थल, मतगणना प्रबंधन, वीडियोग्राफी, प्रचार प्रसार प्रबंधन, टेन्ट फर्नीचर,वेरीकेटिंग, ध्वनि विस्तारक एवं विद्युत प्रबंधन, निर्वाचन कार्य (बुकलेट), सूचनाओं का प्रेषण, एसएमएस निगरानी व संचार योजना, निर्वाचन व्यय लेखा, अनुश्रवण, मतदान, मतगणना कार्मिको का यात्रा भत्ता वितरण एवं वजट, लेखा, ईबीएम, लेखन सामाग्री, मतपत्र प्रबंधन, डाक मतपत्र प्रबंधन, शिकायत निवारण प्रबंधन एवं विधि प्रकोष्ठ, निर्वाचन कन्ट्रोल रुम, सूचना प्रेषण प्रबंधन, मीडिया कम्यूनिकेशन प्रबंधन, पेयजल एवं सफाई प्रबंधन, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा प्रबंधन, निर्वाचन खानपान व्यवस्था, कार्मिक पहचानपत्र सहित अन्य कार्य बिन्दुओं के लिए समस्त प्रभारी तथा सहायक प्रभारी अधिकारी को निर्देशित किया। इन सभी अधिकारियों को जिलाधिकारी ने उनके कर्तव्य व दायित्वों का बोध कराया।

🔴 निर्वाचन मे ट्रक का न हो प्रयोग
बैठक मे जिला निर्वाचन अधिकारी /जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने प्रभारी अधिकारी यातायात बनाये गये एआरटीओ से वाहन संबंधित जानकारी लेते हुए तल्ख निर्देश दिया निर्वाचन कार्य मे ट्रकों का प्रयोग न किया जाय ,अभी से इसके लिए प्लान तैयार कर स्टीमेट बना लें।उन्होंने
छोटी गाड़ियों के लिए आवश्यकता अनुरूप अभी से सूची तैयार करने के लिए एआरटीओ को निर्देशित किया । जिलाधिकारी ने टेण्डर सम्बन्धित सभी कार्यों की प्रक्रिया अभी से शुरू कर देने की हिदायत दी, साथ ही उन्होंने बिहार व अन्य जनपदों के सीमावर्ती क्षेत्रों से लगने वाले उप जिला मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि आप सभी बॉर्डर एरिया को गहनता से निरीक्षण कर सूची तैयार करे। उन्होंने प्रभारी अधिकारी कण्ट्रोल रूम को विधान सभावार लैंड लाइन नम्बर लिए जाने का निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुज मलिक, एडीएम देवीदयाल वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सहित ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट पूर्ण बोरा, के साथ समस्त उप जिलाधिकारी, परियोजना निदेशक, सीएमओ, सहित अन्य संबंधित कार्य प्रभारी व सहायक प्रभारी गण आदि मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon