रिपोर्ट -दुर्गेश मिश्र
संत कबीर नगर । विकास खंड पौली अंतर्गत ग्राम पंचायत उदहा में शनिवार को 02:00 बजे विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची जहां ग्राम प्रधान रामदवन, प्रधान प्रतिनिधि अमित दुबे के अगुवाई में ग्रामीणों ने यात्रा का जमकर स्वागत किया। इस दौरान उपस्थित जनता से केंद्र और सरकार द्वारा जनहित में जारी तमाम कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विधिवत जानकारी दी। इसके साथ ही योजनाओं को लागू करने के लिए कार्यकर्ताओं से घर-घर तक पहुंचने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर भाजपा नेताओं ने केंद्र सरकार द्वारा महिलाओं के लिए महालक्ष्मी योजना, उज्ज्वला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अलावा किसानों सम्मान निधि, वृद्धावस्था, विधवा, निराश्रित महिलाओं के पारिवारिक लाभ योजना आदि की समस्याओं को दूर करने के लिए तमाम तरह की जानकारियां दी गई। इस दौरान नेताओं ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि देश का प्रत्येक नागरिक खुशहाल हो और उसे योजना का लाभ मिले। इस अवसर पर कृषि विभाग, पशु पालन विभाग, आंगनवाड़ी से संबंधित समस्याओं की जानकारी ली गई तथा उपस्थित जनता से इसका लाभ उठाने का आहवान किया गया। इस विकसित भारत संकल्प यात्रा के स्वागत समारोह में राम उजागिर दुबे , रमेश यादव ,पवन यादव ,आदि लोग मौजूद रहे।



More Stories
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।