समीर सिद्दीकी जिला सह प्रभारी महाराजगंज
साफ संदेश
निचलौल/महराजगंज(समीर सिद्दीकी)जनपद महराजगंज के थाना निचलौल अंतर्गत झुलनीपुर भारत नेपाल बॉर्डर पर अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम व गणतंत्र दिवस को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट दिखाते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी और एसएसबी के जवानों ने संयुक्त रूप से झुलनीपुर बॉर्डर पर नेपाल से भारत की तरफ आने और जाने वाले लोगों की गहन जांच कर सुरक्षा का अहसास दिलाया।वही दूसरी ओर भीड़ भाड़,वाले जगहों बाजार, चौक, चौराहा,पर पैदल फ्लैग मार्च किया।पुलिस और एसएसबी ने सीमा पर नेपाल की तरफ से भारत की तरफ जाने वाले वाहनों की चेकिंग करते हुए कुछ संदिग्ध वाहनों को रोक कर उनकी तलाशी भी ली।भारत-नेपाल सीमा पर अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा व गणतंत्र दिवस को देखते हुए निगरानी बढ़ा दी गई है।पगडंडियों पर विशेष निगरानी करने के साथ साथ सीमा पर प्रवेश के दौरान किसी को समस्या न हो इसका भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। पुलिस व एसएसबी संयुक्त रूप से जांच करने के साथ ही पेट्रोलिंग भी कर रही है। 24 घंटे सरहद की पगडंडियों पर संयुक्त टीम गश्त कर रही है। झुलनीपुर सीमा पर एसएसबी व पुलिस के जवानों ने ड्रोन कैमरे से नजर भी रखा जा रहा हैं। वही सीमावर्ती क्षेत्र के कस्बे तथा ग्राम सभाओं के अंदर और गांव में लगाए गए कैमरों की पुलिस मॉनीटरिंग भी कर रही है। इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध कुमार थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह,बहुआर चौकी प्रभारी मनीष पटेल,एसएसबी के जवानों के साथ साथ अन्य जवान भी मौजूद रहे।



More Stories
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।