Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

एडीएम की अध्यक्षता में समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, महिला कल्याण, बाल विकास पुष्टाहार एवं युवा कल्याण की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।

Spread the love

संत कबीर नगर । ज़िलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश की अध्यक्षता में समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, महिला कल्याण, बाल विकास पुष्टाहार एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की अद्यतन स्थिति एवं लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी सुरेश चन्द्र केसरवानी उपस्थित रहे। बैठक में समाज कल्याण विभाग की समीक्षा के दौरान अपर जिलाधिकारी ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं जैसे-मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, पेंशन, पारिवारिक लाभ योजना, छात्रवृत्ति वितरण आदि योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त करते हुए समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि लाभार्थीपरक योजनाओं में पात्रता के आधार पर प्राप्त समस्त ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन आवेदनो का अबिलम्ब निस्तारित कर दिया जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने पोर्टल पर लम्बित आवेदन पत्रों की पेन्डेन्सी दिखाई पड़ने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अतिशीघ्र निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने पारिवारिक लाभ योजनान्तर्गत लाभार्थियों को समय से लाभ दिलाये जाने तथा पूर्वदशम्/दशमोत्तर छात्रों को छात्रवृत्ति वितरण किये जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि पेंशन से सम्बंधित शत-प्रतिशत प्रार्थना पत्रों को पात्रता के सत्यापन करते हुए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कर दिया जाए। अल्पसख्यंक कल्याण विभाग की समीक्षा के दौरान अपर जिलाधिकारी ने जनशिकायतों का त्वरित निस्तारण कराने का निर्देश देते हुए सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रत्येक दिन कम से कम एक प्रोजेक्ट का स्थलीय निरीक्षण किया जाए। धनराशि के अभाव में कोई कार्य न रूकने पाये। समीक्षा के दौरान राज्य पोषित छात्रवृत्ति एवं पीएम जन विकास कार्यक्रम के प्रगति की समीक्षा की गयी। इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की समीक्षा के दौरान सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को नियमानुसार दिया जाए। विभागीय अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि शादी अनुदान योजना में लक्ष्य के सापेक्ष लाभार्थियों लाभान्वित किये जाने के निर्देश दिये गये। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के योजनाओं/कार्यो की समीक्षा के दौरान ज़िला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में 7737 पेन्शनर्स है जिनका डेटा पीएफएमएस पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है । तृतीय किस्त का भुगतान निदेशालय द्वारा कर दिया गया है। जनपद के सभी दिव्यांग पेन्शनर्स का आधार सीडींग किया जा चुका है। जिन दिव्यांग पेन्शन हेतु पात्र आवेदनकर्ताओं का ग्राम सभा का प्रस्ताव ग्राम पंचायत द्वारा जारी नहीं किया जा रहा है उनको ज़िला पंचायती राज अधिकारी के माध्यम से प्राप्त करवाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री कन्या सुमगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना सहित लाभार्थियों के सापेक्ष आधार सीडिंग की प्रगति की समीक्षा की गयी। अपर जिलाधिकारी ने कल्याणकारी योजनाओं में प्राप्त आवेदन पत्रों/पात्रता के आधार पर लाभ दिये जाने के संबंध में निर्देशित किया कि आवेदन पत्रों की तत्काल जांचकर पात्रता कि दशा में लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित किया जाए। लम्बित प्रार्थना पत्रों/शिकायतों के निस्तारण की प्रगति ठीक पायी गयी। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि योजनाओं के बारे में आम आदमी को जानकारी दिया जाए एवं प्रचार-प्रसार किया जाए, जिससे कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ वंचित न रहे। बाल विकास एवं पुष्टाहार की समीक्षा के दौरान पोषण अभियान के तहत संचालित सभी योजनाओं की आकड़ेवार समीक्षा अपर जिलाधिकारी द्वारा की गयी। अनुपूरक पुष्टाहार, शालापूर्व शिक्षा, स्वास्थ पोषण शिक्षा, टीकाकरण, आगनवाड़ी केन्द्रों के माध्यम से 06 माह से 05 वर्ष के आयु के बच्चें/गर्भवती महिलाओं तथा किशोरियों को लाभान्वित किया जाना, शत-प्रतिशत आगनबाड़ी केन्द्रों पर वजन मशीन की उपलब्धता, टीकाकरण, स्वास्थ जांच से सम्बंधित कार्यो की समीक्षा की गयी। अपर जिलाधिकारी ने कुपोषित बच्चों को पुष्टाहार एवं आवश्यक चिकित्सकीय सुविधाओं को उपलब्ध कराते हुए उन्हें सुपोषित श्रेणी में लाने एवं एन0आर0सी0 में भर्ती बच्चों के डिसचार्ज होने बाद आगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा बच्चें के स्वास्थ्य की देख-रेख के विशेष निर्देश दिये गये। जनपद में चयनित आगनवाड़ी केन्द्रों पर लर्निंग लैब बनाये जाने की प्रगति की समीक्षा भी अपर जिलाधिकारी द्वारा की गयी। युवा कल्याण विभाग की समीक्षा के दौरान अपर जिलाधिकारी द्वारा स्टेडियम निर्माण हेतु भूमि की उपलब्धता के बारे में युवा कल्याण अधिकारी से जानकारी ली गयी। उन्होंने अवगत कराया कि ग्रामीण स्टेडियम के लिए भूमि का चयन कर समस्त विकास खण्डों में ग्रामीण स्टेडियम बनाया जाए। अपर जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने विभाग के कार्यो/योजनाओं में प्रगति एवं गुणवत्ता की समीक्षा स्वंय के स्तर पर करते रहें। आई0जी0आर0एस0, मुख्यमंत्री संदर्भ,जनता दर्शन, जिलाधिकारी संदर्भ, तहसील दिवस, थाना दिवस अथवा किसी भी शिकायती संदर्भ के सापेक्ष कोई प्रकरण लम्बित न होने पाये। शिकायती प्रार्थना पत्रों का तत्काल संज्ञान लेते हुए नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराया जाए तथा शिकायतकर्ता की संतुष्टि का फीड बैक भी लिया जाए। इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी यातायात दीपांशी राठौर, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रवीश चन्द्र, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी डा0 श्वेता त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक संदीप चौधरी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित सिंह, जिला सेवायोजन अधिकारी शैलेन्द्र शुक्ल, अधि0 अभि0 ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग जे0बी सिंह, सीडीपीओ सांथा सत्येन्द्र सिंह, सीडीपीओ मेंहदावल गरीमा पाण्डेय, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित सम्बंधित आदि उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon