संत कबीर नगर । जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश की अध्यक्षता में पिछड़ा वर्ग छात्रवृत्ति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में समस्त प्रधानाध्यापक/प्राचार्य जनपद संत कबीर नगर को अवगत कराया गया कि छात्रों द्वारा पूर्वदशम छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 जनवरी 2024 एवं संस्था स्तर से अग्रसारित के अंतिम तिथि 15 जनवरी 2024 है, इसी प्रकार दशमोत्तर कक्षाओं में छात्रों द्वारा छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2024 तथा संस्था स्तर से अग्रसारित करने की अंतिम तिथि 19 जनवरी 2024 निश्चित है। अपर जिलाधिकारी द्वारा संस्थाओं को निर्देशित किया गया कि अपने स्तर से समस्त छात्रों को अवगत कराएं की अपने फाइनल सबमिशन के बाद संस्था में अपनी हार्ड कॉपी जमा करें, किसी भी परिस्थिति में पात्र छात्र का आवेदन पत्र अग्रसारित करने से वंचित न रहने पाए क्योंकि शासन स्तर पर पिछड़े वर्ग के छात्रों को लाभान्वित करने हेतु पर्याप्त बजट उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी संस्था द्वारा छात्रों के आवेदन पत्र को अग्रसारित नहीं किया जाता है तो संस्था के प्रधानाचार्य एवं प्राचार्य का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए उचित कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रवीश चन्द्र, जिला विद्यालय निरीक्षक संदीप चौधरी सहित संस्थाओं के प्रधानाचार्य/प्राचार्य आदि उपस्थित रहे।
एडीएम की अध्यक्षता में पिछड़ा वर्ग छात्रवृत्ति समिति की बैठक हुई आयोेजित।

More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
डीएम की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर प्राप्त ग्रेडिंग/रैंकिंग के आधार पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।