संसू मिहीपुरवा(बहराइच)-मोतीपुर पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने पकड़ी अवैध खनन की बालू लदी दो ट्रैक्टर ट्राली | मुखबिर की सूचना पर मोतीपुर पुलिस व राजस्व विभाग के संयुक्त टीम ने हसुलिया वन बैरियर की तरफ से आ रही अवैध खनन की बालू लदी दो ट्रैक्टर ट्रालीयों को मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मिहींपुरवा बिछिया मार्ग पर पकड़ा गया | पकड़ी गई ट्रैक्टर ट्राली नंबर UP-40 AP- 9374 तथा UP-40 AL-9953 को मोतीपुर पुलिस मोतीपुर थाने ले आई | मोतीपुर थानाध्यक्ष ब्रिजानन्द सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर यह कार्यवाही राजस्व विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने की है | सूत्रों की माने तो जिम्मेदारों के नाक के नीचे पूरे तहसील क्षेत्र पर बड़े पैमाने पर अवैध बालू खनन का काला कारोबार होता है | लेकिन चमकते सिक्कों की खनक के आगे अवैध खनन पर जिम्मेदारों की नजर ही नहीं पड़ती |
अवैध खनन की बालू लदी दो ट्रैक्टर ट्रालिया बरामद



More Stories
डीएम की अध्यक्षता में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के आयोजन से सम्बंधित तैयारी बैठक हुई आयोजित।
डीएम की अध्यक्षता में जनपद में 10वें सशस्त्र सेना वेटरंस दिवस का हुआ भव्य आयोजन।
व्यापारी संवाद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न।