Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

श्रीमद्भागवत कथा के आठवें दिन सुरमई धुन के बीच सैकड़ों जरूरतमंदों में वितरित हुआ कंबल और नगदी ।

Spread the love

परिवार की मुखिया चंद्रावती देवी के सानिध्य में डा उदय प्रताप चतुर्वेदी और राकेश चतुर्वेदी ने परिजनों के साथ वितरित किया कंबल

संतकबीरनगर। भिटहा स्थित “चतुर्वेदी परिवार” में शुक्रवार को धर्म, दान और ज्ञान के संगम की अद्भुत झलक देखने को मिली। नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के दौरान शुक्रवार को परिसर बांके बिहारी की बाल लीलाओं, गोपियों संग रासलीलाओं के साथ अन्याय रूपी राक्षसी प्रवृतियों के नरसंहार की कथा से सराबोर रहा। दूसरी तरफ परिवार की मुखिया चंद्रावती देवी के नेतृत्व में डा उदय प्रताप चतुर्वेदी, राकेश चतुर्वेदी, सविता चतुर्वेदी, शिखा चतुर्वेदी, राजन और रजत ने क्षेत्र के सैकड़ों जरूरत मंद महिलाओं और पुरुषों में कंबल और नगदी वितरित करके दान की परंपरा को चलायमान रखा। कथा व्यास आचार्य ज्ञान चंद्र द्विवेदी के ज्ञान रूपी प्रवचनों और धार्मिक अनुष्ठानों के बीच शुरू हुई ठंढ में जरूरतमंदों की कंबल और नगदी से मदद ने उनके चेहरे पर मुस्कान ला दिया। सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि ठंड का मौसम शुरू होते ही आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लोगों में कंबल वितरित करना परिवार की पुरानी परंपरा रही है। इस बार धार्मिक अनुष्ठान के बीच कंबल वितरित करने का अवसर मिला है। मां के सानिध्य में स्व पिता जी के बताए मार्गों उन्होंने कहा कि आगे भी जरूरतमंदों की मदद की जाती रहेगी। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव, मयाराम पाठक, वेद प्रकाश पांडेय, मनोज कुमार पांडेय, दिग्विजय यादव, आशीष चौरसिया, कुलदीप यादव, आनंद ओझा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon