संत कबीर नगर । जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा जनपद में दिनांक 15 से 31 दिसम्बर 2023 तक मनाये जाने वाले ‘‘सड़क सुरक्षा पखवाड़ा’’ के तहत आम नागरिकों, वाहन चालको को यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने से सम्बंधित जागरूकता वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का शुभारम्भ करते हुए अधिकारीद्वय ने बताया कि पखवाड़ा के दौरान प्रचार वाहन द्वारा शहर एवं अन्य क्षेत्रों में जाकर लोगो को सड़क सुरक्षा नियमों, यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ जानकारी भी दी जाएगी। प्रचार वाहन द्वारा 18 वर्ष से कम आयु के लोगो को वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट का प्रयोग करने, सड़क पर अपनी साइड से चलने एवं सड़क पार करने के तौर तरीकों आदि के संबंध में नागरिकों एवं वाहन चालकों को जागरूक किया जाएगा। ए0आर0टी0ओ0 प्रियम्बदा सिंह ने बताया कि ‘‘सड़क सुरक्षा पखवाड़ा’’ दिनंाक 15 से 31 दिसम्बर 2023 तक हर दिन के लिए एक कार्य प्रणाली/शेड्यूल के तहत जनपद के शहर सहित विभिन्न क्षेत्रों में प्रचार वाहन के माध्यम से यातायात नियमों का पालन करने के संबंध में लोगो को जागरूक किया जाएगा। इस अवसर सीओ यातायात केशवनाथ, एआरटीओ प्रियम्बदा सिंह, टीएससी परमहंस आदि उपस्थित रहे।
डीएम व एसपी द्वारा ‘‘सड़क सुरक्षा पखवाड़ा’’ शुभारम्भ अवसर पर प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना।

More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।