संत कबीर नगर । जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति एवं जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष, संत कबीर नगर में सम्पन्न हुयी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश एवं मुख्य विकास अधिकारी, संत कुमार उपस्थित रहे। बैठक में सदस्य सचिव/उपायुक्त उद्योग द्वारा निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों की सूची विभागवार प्रस्तुत किया। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित विभागों को निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों को यथाशीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। उपायुक्त उद्योग द्वारा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न स्वरोजगारपरक योजनाओं यथा- प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद वित्तपोषण योजना की प्रगति के सम्बन्ध में समिति को अवगत कराया गया। बैठक में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के अन्तर्गत प्राप्त एम0ओ0यू0 एवं जी0बी0सी0 हेतु तैयार प्रस्तावों पर गहन समीक्षा की गयी। बैठक में उपस्थित अरविन्द पाठक, अध्यक्ष, उ0प्र0 इण्ड0 एसो0, द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था निर्बाध रूप से आपूर्ति के सम्बन्ध में स्वतन्त्र फीडर की व्यवस्था हेतु जिलाधिकारी के हस्ताक्षर से शासन को पत्र प्रेषित करने हेतु अनुरोध किया गया। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड, खलीलाबाद को निर्देशित किया कि पत्र तैयार कर प्रेषित करायें। इसी क्रम में अरविन्द पाठक द्वारा औद्योगिक क्षेत्र खलीलाबाद के उद्यमियों से अनुरक्षण शुल्क 2013 से 2023 के बीच कोविड काल की अवधि का अनुरक्षण शुल्क में रियायत प्रदान करने तथा अनुरक्षण शुल्क के दर के सम्बन्ध में विचार करने हेतु अनुरोध किया गया। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा अनुरक्षण शुल्क के सम्बन्ध में अलग से बैठक आहूत कर प्रकरण के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा समित को अवगत कराया कि कूड़ा निस्तारण हेतु स्थायी व्यवस्था करायी जा रही है। उन्होंने उद्यमी संगठनों के पदाधिकारियों से अपेक्षा व्यक्त की कि वे अपने-अपने इकाईओं सी0सी0टी0 कैमरा लगवाते हुये औद्योगिक क्षेत्र को सतप्रतिशत सी0सी0टी0वी0 कैमरे से आच्छादित करायें। मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार द्वारा उद्यमी संगठनों/उद्यमियों को अधिक से अधिक निर्यात करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। बैठक में उपायुक्त उद्योग राज कुमार शर्मा, अग्रणी जिला प्रबन्धक पवन कुमार सिन्हा, जिला आबकारी अधिकारी आर0पी0 तिवारी, सहायक निदेशक, खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग, गोरखपुर संजीव राणा, मैनेजर यूपी सीडा गोरखपुर संजय कुमार तिवारी, उप निदेशक कृषि राकेश कुमार सिंह, ए.आई.जी. स्टाम्प महेन्द्र प्रसाद मिश्रा, जिला कृषि अधिकारी पी0सी0 विश्वकर्मा, एफ0एस0एस0ओ0, फायर सर्विस अशोक कुमार यादव, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत रणधीर कुमार, उद्यमी मित्र इन्वेस्ट यू0पी0 विशाल श्रीवास्तव, शासन द्वारा नामित सदस्य बबलू गुप्ता, उद्यमी संगठन/व्यापारिक संगठन के अरविन्द पाठक, सर्वादानन्द पाण्डेय, श्रवण अग्रहरि, अमित जैन, विनित चढ्ढा, एवं जनपद के विभिन्न विभागों के अधिकारीगण एवं उद्यमीगण आदि उपस्थित रहे।
डीएम की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति एवं जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति की बैठक हुयी आयोजित।

More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।