संत कबीर नगर। जिलाधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में माह अक्टूबर के अभियोजन कार्यो की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता, अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश एवं मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार उपस्थित रहे। समीक्षा के दौरान जिला मजिस्ट्रेट द्वारा समस्त अभियोजकों को अधिक से अधिक मामलों में सजा कराने विशेष तौर पर महिलाओं से संबंधित अपराधों व पास्को ऐक्ट से संबंधित मामलों में शत प्रतिशत सजा कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। विशेष रूप से डी जी सी संवर्ग को महिलाओं से संबंधित गंभीर मामलों की गंभीरता के दृष्टिगत जिम्मेदारी पूर्वक अभियोजन करते हुए अधिक से अधिक अभियुक्तों को सजा कराये जाने के लिये जिला मजिस्ट्रेट द्वारा निर्देशित किया गया। समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक माह नवमबर 2023 में सत्र न्यायालयों द्वारा दोषमुक्त किये गए सभी मामलों की वाद वार समीक्षा की गयी। इसके संबंध में संयुक्त निदेशक अभियोजन दयानन्द पटेल द्वारा अवगत कराया गया कि जिन मामलों में दोषमुक्ति हुई है, उनकी विमुक्ति हेतु गठित समिति के समक्ष गहनता से विचार किया जाएगा और निर्णय न्यायोचित नहीं पाये जाने पर उन मामलों में अपील हेतु प्रस्ताव तैयार किया जायेगाा। इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर दीपांशी राठौर, पुलिस क्षेत्राधिकारी धनघटा बृजेश कुमार सिंह, वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी अजीत सिंह, अभियोजन अधिकारी विनय कुमार पांडेय, सहायक अभियोजन अधिकारी जय सिंह यादव जिला शासकीय अधिवक्ता विशाल श्रीवास्तव व अन्य शासकीय अधिवक्ता व थाना प्रभारी सहित सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
डीएम की अध्यक्षता में अभियोजन कार्यो की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि