Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

डीएम की अध्यक्षता में रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान कोष, स्पॉन्सरशिप योजना एवं उ0प्र0 मुख्यमंत्री बात्सल्य योजना की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।

Spread the love

संत कबीर नगर। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान कोष, स्पॉन्सरशिप योजना एवं उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सत्यजीग गुप्ता, अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश एवं मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार उपस्थित रहे। बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी डा0 श्वेता त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान कोष के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों पर 33 आवेदनों को स्वीकृति प्रदान की गई तथा 3 आवेदन अस्वीकृत किए गए। तीन आवेदनों में चार सीट न उपलब्ध होने के कारण पेंडिंग में रखी गई है। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी की अनुमति से 27 प्रकरणों में समिति द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत कुल 25 आवेदनों पर समीक्षा हुई जिसमें सभी 25 लाभार्थी पात्र पाए गए एवं स्पॉन्सरशिप योजना के अंतर्गत कुल 19 प्रकरण प्रस्तुत किए गए जिसमें सभी 19 लाभार्थी पात्र पाए गये। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत जो बच्चे अपने माता-पिता दोनों या माता या पिता में किसी एक को 1 मार्च 2020 के बाद कोविड काल के दौरान खो चुके हैं उनको 18 साल की आयु या इंटर पास तक रू0 2500 प्रतिमाह दिए जाने का प्राविधान किया गया है जिससे उनकी शिक्षा-दीक्षा, पालन-पोषण सही प्रकार से हो सके। जिलाधिकारी के अनुमोदन उपरांत लाभार्थियों को लाभ अनुमोदन प्रदान किया गया। इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर दीपांशी राठौर, पुलिस क्षेत्राधिकारी धनघटा बृजेश कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी डा0 श्वेता त्रिपाठी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित सिंह, वरिष्ठ अभियोजन/सहायक अभियोजन अधिकारीगण, थानाध्यक्षगण सहित सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon