अधिकारीगण बखिरा डवलेपमेन्ट प्लान से सम्बंधित विभागीय कार्यो/निर्माण कार्यो के दौरान यह अवश्य सुनिश्चित करें कि बखिरा झील का संरक्षण एवं जैव विविधता संरक्षण प्रभावित न हो-डीएम।
संत कबीर नगर। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में बखिरा झील/पक्षी बिहार के सौन्दर्यीकरण एवं पर्यटन विकास के दृष्टिगत एनआईसी कक्ष में बखिरा एक्शन प्लान से सम्बंधित बैठक आयोजित हुई। इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार उपस्थित रहे। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा एग्रो टूरिज्म से सम्बंधित कार्ययोजना में फ्लोटिंग एग्रीकल्चर पर सम्बंधित विभागीय अधिकारियों से जानकारी लेते हुए इसकी सम्भावना पर विचार करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा शीघ्र ही कृषि एवं सम्बंधित विभागों द्वारा शीघ्र ही ऑर्गनिक खेती, सब्जी, फूलों फलों की खेती से सम्बंधित विस्तृत कार्ययोजना प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने इस बात पर बल दिया कि योजनाएं शीघ्र ही धरातल पर आ जाएं ताकि बड़े पैमाने पर निवेश आकर्षित किया जा सके। उन्होंने अवगत कराया कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना में धन की समस्या न हो तथा सभी परियोजनाएं समय से पूर्ण हो इसके लिए ‘‘कबीरा-बखिरा स्पेशल डेवलपमेंट अथॉरिटी’’ के गठन का प्रस्ताव शासन को उपलब्ध करा दिया गया है जिसकी शीघ्र ही मंजूरी मिलने की सम्भवना है। बैठक के दौरान पर्यावरण विशेषज्ञ डॉ उमर सैफ द्वारा बखिरा झील के आस पास इको टूरिज्म और एग्रो टूरिज्म से सम्बन्धित कार्ययोजना प्रस्तुत की गयी। उन्होंने इको टूरिज्म, एग्रो टूरिस्ट के संबंध में विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए इको टूरिज्म के अंतर्गत एयर बैलून, फिश एक्वेरियम, बर्ड पार्क, फ्लोटिंग एक्वेरियम टूरिस्ट फैसिलिटेशन पार्क इत्यादि के बारे में चर्चा की गई। इसी तरह एक ग्रुप टूरिज्म के अंतर्गत सुझाव दिया गया कि कृषि विभाग के द्वारा जैविक खेती, एकीकृत जैविक प्रबन्धन, पोषक तत्व प्रबंधन, उद्यान विभाग के द्वारा फ्लोटिंग फूल एवं सब्जी उत्पादन की कार्रवाई की जा सकती है। इसमें किसानों को जोड़कर ग्रीन हाउस के माध्यम से विभिन्न सब्जियों को जैविक से उत्पादन एवम किसानों को सभी विधि सिखाया जाए, मत्स्य विभाग मछली की विभिन्न प्रजातियों को संरक्षित करने का एक प्रदर्शन कर सकते हैं, पशुपालन विभाग पशुओं के संरक्षण के क्षेत्र में आवश्यक कार्रवाई कर सकते हैं। कृषि विभाग से मिलेट उत्पादन एवं अन्य कृषि उत्पादों के गुणवत्ता युक्त उत्पादन एवं किसानों की जागरूकता हेतु विभिन्न योजनाओं से संतृप्त किया जा सकता है । विभागीय अधिकारियों द्वारा बखिरा झील के आस-पास भूमि के चिन्हीकरण की प्रक्रिया चल रही है जिसमें किस क्षेत्र में कौन सा प्रोजेक्ट लगाया जाना है यह सुनिश्चित किया जा सके। जिलाधिकारी द्वारा सभी विभागों को अपनी पूर्ण कार्ययोजना अगली बैठक से पूर्व देने हेतु निर्देशित किया गया। बखिरा डेवलपमेंट प्लान की तैयारी बैठक में बताया गया कि क्रिटिकल गैप बजट से टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर की कार्यवाही बखिरा में आरंभ कर दी गई है। इसी प्रकार संस्कृति विभाग द्वारा इसमें जमीन चिन्हित कर एक टूरिस्ट स्थल बनाने का कार्य आरंभ कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि बखीरा डेवलपमेंट प्लान से संबंधित सभी विभाग अपनी विस्तृत कार्य योजना एक सप्ताह में प्रस्तुत करें ताकि तद्ानुसार उत्तर प्रदेश शासन को प्रस्ताव भेजा जा सके। जिलाधिकारी ने बखिरा डवलेपमेन्ट प्लान से सम्बंधित समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि यह अवश्य सुनिश्चित करें कि जो भी उनके विभाग से सम्बंधित कार्ययोजना बनाई जाए उससे बखिरा झील का संरक्षण एवं जैव विविधता संरक्षण प्रभावित न हो।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
डीएम की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर प्राप्त ग्रेडिंग/रैंकिंग के आधार पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।