रिपोर्ट -दुर्गेश मिश्र
संत कबीर नगर। जिले में नाथनगर ब्लाक क्षेत्र के काली जगदीशपुर में श्री रुद्र महायज्ञ 27 दिसम्बर दिन बुधवार को कलश यात्रा के साथ प्रारंभ होगी। इस आयोजित महायज्ञ में प्रतिदिन श्रीराम लीला दोपहर ग्यारह बजे से दो बजे तक, दोपहर दो बजे से सायंकाल पांच बजे तक श्रीराम कथा का प्रवचन परम पूज्य पंडित टुनटुन मिश्रा “हलचल बाबा” के मुखारविंद से किया जाएगा । इसके साथ ही श्री रासलीला रात्रि आठ बजे से रात्रि बारह बजे तक होगी। इस महायज्ञ की पूर्णाहुति ,हवन एवं भंडारा चार जनवरी 2024 दिन गुरुवार को होगा! इस आयोजित कार्यक्रम के बारे में कार्यक्रम संयोजक श्री राजाराम दास महाराज, यज्ञाचार्य पं०प्रेम सागर पांडेय उर्फ कश्यप तथा कार्यक्रम संचालक नागेंद्र द्विवेदी ने संयुक्त रूप से दी है ।



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि