गोण्डा/हलधरमऊ। शनिवार को महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय के निर्देशानुसार कार्यालय खंड शिक्षा अधिकारी हलधरमऊ गोंडा में विद्यालय प्रबंध समिति (एसएमसी) के अध्यक्ष , सचिव एवं ग्राम प्रधान की ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। उक्त कार्यक्रम के संबोधन में डायट प्रवक्ता अमित कुमार मिश्र ने जानकारी देते हुए कहा की कम समय में हमारे अधिकांश विद्यालयों में कायाकल्प योजना के तहत टाइल्स लगाई जा चुकी है, विद्युत का कनेक्शन हो चुका है शौचालय बन चुके है पंखे लग चुके हैं टेबल, चेयर, डेक्स, बेंच आ चुकी है। ऐसा विद्यालय के शिक्षक ,ग्राम प्रधान एवं एस एम सी सदस्यों के ताल – मेल और आपसी सामंजस्य के कारण सम्भव हो पाया है।

टीएलएम का किया अवलोकन
इस मौके पर विभिन्न विद्यालयों द्वारा बीआरसी हलधरमऊ के कैम्पस में लगे टीएलएम मेले का अवलोकन डायट प्रवक्ता अमित कुमार मिश्र ने किया। श्री मिश्र ने बताया कि टीएलएम द्वारा बच्चों को बहुत ही आसान तरीके से भाषा ,गणित ,विज्ञान व अन्य विषय समझाए जा सकते है। टी एल एम द्वारा बताई गई बाते बच्चों तो तुरंत समझ मे आ जाती है और जल्दी भूलती नही है। इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी हलधरमऊ रियाज अहमद , सहायक अध्यापक ह्रदयेश आर्य, अतुल तिवारी, मुकेश कुमार, एआरपी राखा राम एवं हलधरमऊ ब्लाक के अन्य अध्यापकगण मौजूद रहे ।



More Stories
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।