संत कबीर नगर । जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला जज महेंद्र कुमार सिंह ने आगामी 09 दिसम्बर 2023 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के तैयारियों के बाबत जनपद में विभिन्न विभागों एवं कार्यालयों में तैनात समस्त पराविधिक स्वयं सेवकों के साथ बैठक आहुत किया। उन्होंने निर्देशित किया की दिनांक 09 दिसम्बर 2023 को आयोजित होने वाली आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के सफलता हेतु आम जन मानस में प्रचार प्रसार का होना आवश्यक है, सभी पराविधिक स्वयं सेवक अपने-अपने क्षेत्र एवं नियुक्ति स्थल पर ज्यादा से ज्यादा लोगों में पैंपलेट वितरित करें तथा स्टीकर चस्पा करें, एवं राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह योग्य वाद को चिन्हित करके वादकारियों को न्यायालय में उपस्थित होने का आग्रह करें। बैठक के उपरांत समस्त पराविधिक स्वयं सेवकों को पैंपलेट एवं स्टीकर प्राप्त कराया गया। इस अवसर पर पराविधिक स्वयं सेवकगण क्रमशरू नीरज, जितेंद्र, लल्लन, अफराक अहमद, अरविंद कुमार राय, अनिल कुमार राय, सुरेश चंद्र, प्रमिला देवी, मु० जावेद खान, फिरदौस फातिमा, प्रियंका, बलदेव, शैलेंद्र प्रताप, मनीष कुमार, मंजू रानी शर्मा समेत कार्यालय के अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।
पराविधिक स्वयं सेवकगण करें लोक अदालत का प्रचार-प्रसार – अपर जिला जज।



More Stories
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।