संत कबीर नगर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत बल्नरेबुल मैपिक एवं चिन्हीकरण तथा क्रिटिकल मतदेय स्थलों का चिन्हीकरण कर प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही आदि के सम्बन्ध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुयी। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिला मजिस्ट्रेट जय प्रकाश उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने जनपद के सभी उप जिलाधिकारीगण को निर्देशित किया कि क्रिटिकल मतदेय स्थलों का चिन्हीकरण, बल्नरेबिलिटी मैपिक एवं चिन्हीकरण की कार्यवाही करते हुये आवश्यक एवं प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित कर ली जाये। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि बल्नरेबिलिटी मैपिक एवं चिन्हीकरण करते समय ऐसे मतदाताओं अथवा मतदाताओं के समूहों का ग्राम, मजरा व क्षेत्रवार चिन्हीकरण कर लिया जाये, जिन्हें किसी भी प्रकार का भय मतदान के समय होने सम्भावना हो तथा ऐसे व्यक्तियों के चिन्हीकरण जो इस प्रकार की परिस्थितियां उत्पन्न कर रहे हों तथा ऐसे चिन्हित व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक/विधिक कार्यवाही प्रारम्भ कर दी जाये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि संवेदनशील इलाकों वाले पोलिंग स्टेशन, ऐसे पोलिंग स्टेशन जहां पिछले चुनाव में 90 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ था और जहां एक उम्मीदवार के पक्ष में 75 प्रतिशत से अधिक वोट पड़े थे तथा ऐसे पोलिंग स्टेशन जहां मतदान 10 प्रतिशत से कम रहा हो, ऐसे मतदान केंद्र जहां पिछले पांच वर्षों में लोकसभा या राज्य विधान सभा के किसी भी चुनाव के दौरान मतदान प्रक्रिया के खराब होने और बूथ कैप्चरिंग जैसे चुनावी अपराधों के कारण पुनर्मतदान आयोजित किया गया था तथा पोलिंग स्टेशन जहां पिछले पांच वर्षों में लोकसभा या राज्य विधान सभा के किसी भी चुनाव के दौरान मतदान के दिन किसी भी प्रकार की हिंसा हुई, जिसके कारण प्राथमिकी दर्ज की गई, को चिन्हांकित करते हुये सूची मे सम्मिलित करते हुये आगामी बैठक में प्रस्तुत किया जाये। इस अवसर पर अपर उप जिलाधिकारी रमेश चन्द्र, उप जिलाधिकारी खलीलाबाद शैलेष दुबे, उप जिलाधिकारी धनघटा उत्कर्ष श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी मेंहदावल अरुण वर्मा, डिप्टी कलेक्टर कलेक्ट्रेट डा0 सुनील कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपांशी राठौर, समस्त तहसीलदार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ओम प्रकाश सहित थाना प्रभारी एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
डीएम की अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत बल्नरेबुल मैपिक एवं चिन्हीकरण तथा क्रिटिकल मतदेय स्थलों के चिन्हीकरण से सम्बन्धित बैठक हुयी आयोजित ।



More Stories
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।