संत कबीर नगर । जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से आज थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्रांतर्गत मगहर में विसर्जन स्थल के रास्तों व घाटों का भ्रमण/निरीक्षण कर मूर्ति विसर्जन के दृष्टिगत किए गए समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।निरीक्षण/भ्रमण के दौरान अधिकारीद्वय ने मूर्ति विसर्जन स्थल पर पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित करने, विसर्जन स्थल पर होने वाली भीड़ के दृष्टिगत चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रखने, मूर्तियों को बारी-बारी से विसर्जित कराने, मूर्ति विसर्जन को शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने, श्रद्धालुओं के सुरक्षित आवागमन को सुनिश्चित कराने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक द्वारा ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को सतर्कता से चेकिंग करने और अवांछित तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखने हेतु आवश्यक हिदायतें दी गई। निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक खलीलाबाद रविन्द्र कुमार सिंह, प्रभारी चौकी मगहर उदय शंकर द्विवेदी, पीआरओ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र यादव सहित अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।
डीएम व एसपी द्वारा संयुक्त रूप से मगहर में मूर्तियों के विसर्जन स्थल व घाट का भ्रमण/निरीक्षण कर संबंधित को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश।



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सेमरियावां विकास खंड के सेमरियावां ग्राम पंचायत के युवक मंगल दल के अध्यक्ष रिज़वान मुनीर को प्रदेश में मंगल दल श्रेणी का प्रथम पुरस्कार से किया गया सम्मानित।