रिपोर्ट -दुर्गेश मिश्र
संतकबीरनगर। संत कबीर नगर जिले में धनघटा विधानसभा क्षेत्र के पौली ब्लाक के कुआनो नदी के तट पर स्थित अति प्राचीन सद्गुरु कबीर विज्ञान केन्द्र में सद्गुरु सुमिरन साहब जी के समाधि स्थल पर मत्था टेका।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कबीर साहब के अनुयाई प्रत्येक वर्ष यहां देश विदेश से यहां दर्शन करने आते हैं। इस दौरान आश्रम के जीर्णोद्धार के बारे में ग्राम वासियों से चर्चा भी हुई। इस अवसर पर पप्पू त्रिपाठी, भाजपा किसान मोर्चा पौली मंडल अध्यक्ष प्रदीप पाल, राम अजोर कसौधन, अनिल जायसवाल, सुनील सिंह,सोनू तिवारी, दरोगा सिंह समेत पदाधिकारी और कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सेमरियावां विकास खंड के सेमरियावां ग्राम पंचायत के युवक मंगल दल के अध्यक्ष रिज़वान मुनीर को प्रदेश में मंगल दल श्रेणी का प्रथम पुरस्कार से किया गया सम्मानित।