रिपोर्ट -दुर्गेश मिश्र
संतकबीरनगर । गोरखपुर जिला से सोमवार को माँ बाप के साथ महुली क्षेत्र के ननिहाल अमेदवा पहुंची ढाई वर्षीया सौम्या को बाइक चालक ने रौंद दिया। घायलावस्था में उपचार के लिए परिजन निजी हास्पिटल से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। चिकित्सको ने मासूम सौम्या को मृतक घोषित कर दिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की तैयरी में जुट गई है। इस मामले में मृतका के पिता ने बाइक चालक के खिलाफ नामजद तहरीर दे दिया है। चालक पुलिस हिरासत में है। बगल गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। क्षेत्र के अमेदवा गांव निवासी शिव मूरत हरिजन ने बेटी बबिता का विवाह करीब साढ़े तीन वर्ष से पहले गोरखपुर जिला के बेलवाडारी निवासी सुनील के साथ किया था। बबिता को मायका याद आने पर सोमवार को सुनील के साथ पत्नी बबिता के साथ ढाई वर्षीया सौम्या के ननिहाल अमेदवा आया था। पूरे दिन रहने के बाद वापस लौटने की तैयारी कर रहा था। प्रत्क्षरशियो के अनुसार तिराहे पर स्थित मासूम सौम्या के नाना शिव मूरत के पास मिलने पहुंची। ननिहाल वाले विदा कर रहे थे। परिजनों के अनुसार इसी दौरान कलान-मुखलिसपुर मुख्य सड़क पर अचानक तीव्र गति बाइक चालक किनारे खड़ी मासूम सौम्या को रौंद दिया। मासूम दुर्घटना के बाद खून से लथपथ होकर सड़क पर तड़पने लगी। बाइक चालक रुक गया। परिजनों के साथ चालक पहले चन्द्ररौटी स्थित एक निजी अस्पताल लेकर गए। हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल लेकर गए। चिकित्सको ने सौम्या को मृतक घोषित कर दिया। पुलिस शव को कब्जे में ले लिया। मृतका के पिता सुनील ने चालक के खिलाफ नामजद तहरीर दे दिया है। चालक पुलिस हिरासत में है। बताया जा रहा है कि बगल गांव का रहने वाला है।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
डीएम की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर प्राप्त ग्रेडिंग/रैंकिंग के आधार पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।