रिपोर्ट – दुर्गेश मिश्र
संतकबीरनगर । जिले के महुली थाना क्षेत्र के ग्राम कलान निवासी अजय का मकान गिरकर धराशाई हो गया । जिसके चलते अजय की पुत्री खुशबू (उम्र लगभग 17) वर्ष दब गई ।आनन फानन में घर और आसपास के लोगों के द्वारा उसको निकाला गया । जिसके हाथ, पैर और सिर में काफी चोट आई है । इस तेज आंधी के चलते घर में रखा हुआ सामान क्षतिग्रस्त हो गया । जानकारी घर के अनुसार मुखिया एक साधारण से दुकान चलाकर अपने परिवार व बच्चों का पालन पोषण करता है । इनके पास दो पुत्रियां और एक पुत्र है। दुकान के अलावा खेती का भी सहारा नहीं है। इस अकाल्पनिक घटना से परिवार वालों को काफी क्षति हुई है ।
More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।