संवाददाता: विनय मिश्रा मिठौरा महाराजगंज की रिपोर्ट
साफ संदेश
महाराजगंज।(विनय मिश्रा)जनपद महाराजगंज में एक ऐसा क्षेत्र है जहां आज भी मोबाइल इंटरनेट के लिए वहा के ग्रामीण काफी परेशान हैं।us क्षेत्र का नाम बनटांगिया 26,27,28 नर्सरी की एक बार फिर आवाज बनकर द ग्रेट निषाद युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष राजकुमार निषाद ने कहा कि आज इस आधुनिक समय में मोबाइल और इंटरनेट के जमाने में शिक्षा और खेतीबाड़ी एवं तरह तरह की विभिन्न जानकारियां घर बैठे ही मिल जाती है।मोबाइल कंपनियां आम जनमानस को बेहतर इंटरनेट सुविधा प्रदान करने के लिए आपस में होड़ सी लगी हुई है।जिसके परिणाम स्वरूप 2जी,3जी,4जी,और अब तो 5जी सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है।और अपने अपने क्षेत्र का विस्तार कर रही है।इस सबके बावजूद जिले का एक ऐसा क्षेत्र बनटंगिया 26,27,28नर्सरी है।जहा लगभग अधिकता से उपयोग में लाई जाने वाली जियो,एयरटेल,के लगभग 5000 मोबाइल उपभोक्ता हैं।लेकिन नेटवर्क के अभाव में लोग इंटरनेट का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं।ग्रामीण द्वारा कई बार मिनी सेल टॉवर के लिए मांग की गई।लेकिन मोबाइल कंपनियां ध्यान नहीं दे रही हैं।मोबाइल कंपनियों की उदासीनता के कारण बनटंगिया के लोग आज भी इंटरनेट सुविधाओं से कोषों दूर हैं।जिस पर जिलाध्यक्ष राजकुमार निषाद ने क्षेत्रीय प्रतिनिधियों और शासन प्रशासन से मांग किया है कि वर्तमान समय में इंटरनेट जैसी सुविधा को देखते हुए यथाशीघ्र ही इस नेटवर्क समस्या का निराकरण कराया जाए।जिससे क्षेत्र के लोगो में खुशहाली आ सके।और अधिक से अधिक इंटरनेट का लाभ लिया जा सके।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित