Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

चौकी बहुआर में कार्यरत रहे उपनिरीक्षक दिनेश सिंह का गैर जनपद में तबादला होने पर दी गई अश्रुपूर्ण भावभीनी विदाई

Spread the love

समीर सिद्दीकी (औरंगजेब)जिला सह प्रभारी महाराजगंज

साफ संदेश
निचलौल /बहुआर(समीर सिद्दीकी)जनपद महाराजगंज के स्थानीय थाना निचलौल के अन्तर्गत स्थित आदर्श चौकी बहुआर में उपनिरीक्षक दिनेश सिंह को बृहस्पतिवार को अश्रुपूर्ण भावभीनी विदाई दी गई।उपनिरीक्षक दिनेश सिंह एक बेहद ही ईमानदार कौशल पूर्ण स्नेहयुक्त प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे।जिन्होंने पीड़ित लोगो के साथ न्यायपूर्ण तरीके से विनम्रता पूर्वक क्षेत्र की समस्याओं को सुलझाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ा।आज गैर जनपद बहराइच में तबलदला होने पर सभी पुलिस स्टाफ भाव विभोर हो गए।क्युकी दिनेश सिंह का एक अलग छवि देखकर उनकी सादगी ही सबसे बेहतर दिखाई पड़ती थी।इस भावभीनी विदाई पर चौकी प्रभारी मनीष पटेल ने कहा कि दिनेश जी एक वरिष्ठ उपनिरीक्षक के रूप में कार्यों को बखुबी ढंग से निभाने का कार्य करते थे।उनकी कमी हमेशा खलती रहेगी।जिसकी पूर्ति शायद ही हो सकेगी।दिनेश जी अनुभव से परिपूर्ण थे।और लगातार पुलिस सेवा में बेहतर अपना योगदान दिया है।जिसकी पूरी स्टाफ सहित भूरी भूरी प्रशंसा करता हूं।वही हेड कांस्टेबल योगेन्द्र सिंह ने बताया कि दिनेश जी एक व्यक्तित्व प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे।जिनके मार्गदर्शन में हम लोगो ने बहुत कुछ सीखने का कार्य किया।और अनसुलझे कार्यों को भी सुलझाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी।जिसका हृदय से आभार व्यक्त करते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।कार्यक्रम के अंत में उपनिरीक्षक दिनेश सिंह को फूल एवं मालाओं से सुसज्जित कर मिठाइयां खिलाते हुए विदा किया गया।इस अवसर पर चौकी के प्रभारी मनीष पटेल सहित हेड कांस्टेबल योगेन्द्र सिंह हेड कांस्टेबल शुशील सिंह,हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार, हेड कांस्टेबल अभिलेश कुमार,हेड कांस्टेबल अजित शाही सहित समस्त स्टाफ गण एवं संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon