Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

एक वृक्ष दस पुत्र सामन -सत्यप्रकाश राव*

Spread the love

साफ़ संदेश कुशीनगर
अरविन्द कुमार

बैंक का लक्ष्य है कि हर ग्राम सभा में लगे पौधे

हमारे बिधालय परिवार का लक्ष्य है कि अधिक पौध रोपण हो – बलिराम राव

कसया कुशीनगर ् कसया तहसील क्षेत्र के गांव रामबर बुजुर्ग स्थित मैना देवी इंटर कालेज के प्रांगण में एचडीएफसी बैंक शाखा कसया के सौजन्य से आधा दर्जन फलदार पौधा लगाया और लोगों को जागरूक किया गया
बैंक के कर्मचारी सत्य प्रकाश राव व मनीष कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि पौध रोपण करने से शरीर में होने वाली बिमारी दूर होती है और शुद्ध वातावरण मिलता है उन्होंने कहा कि हमारे बैंक का लक्ष्य है कि क्षेत्र के हर ग्राम सभा में उन सभी सार्वजनिक जगहों पर पौधारोपण किया जाय जहा अभी तक पौधे नहीं लगा है सागौन महोगनी लिच्ची अमरूद जामुन आम सहित दर्जनों किस्म का पौधे लगाए गए कार्यक्रम का संचालन ग्राम प्रधान डिम्पल पांडेय व अध्यक्षता पूर्व प्रधान अमित राव ने किया आयोजक बिधालय के प्रबंधक बलिराम राव ने आये सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि हमारे बिधालय परिवार के सभी सदस्यों द्वारा हर बर्ष बरसात में हजारों पौधे लगाए जाते हैं और आगे भी यह क्रम जारी रहेगा इस दौरान व्यवसाई ज्ञानी जयसवाल साहिल अहमद अमित कुमार मदेशिया मोहसिन उर्फ बुलेट दीनानाथ ओझा मेहंदी हसन राहुल सिंह शमसाद खान सोमनाथ तिवारी दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे

[horizontal_news]
Right Menu Icon