बेलहर/संत कबीर नगर ।
विकास खण्ड बेलहर कला खण्ड विकास अधिकारी रामानंद वर्मा की अध्यक्षता में “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के अन्तर्गत ग्राम पंचायत सचिवों और तकनीकी सहायकों के साथ बैठक की गई।
बैठक में मेरी माटी मेरा देश अभियान के अन्तर्गत 09 अगस्त 2023 को शिलाफलकम् का लोकार्पण, अमृत कलश हेतु मिट्टी का संग्रह एवं स्कूलों में माटी गीत का गायन व सास्कृतिक प्रस्तुतियों तथा प्रार्थना सभा का आयोजन दिनांक 10 अगस्त 2023 को स्कूलों में प्रभात फेरी, तिरंगा यात्रा, शहीद स्मारकों पर स्वच्छता अभियान दिनांक 11 अगस्त 2023 को पौधा वितरण, ग्राम पंचायत स्तर पर प्रभात फेरी, मिट्टी के दीये कलश की व्यवस्था, दिनांक 12 अगस्त 2023 को मेरी माटी मेरा देश के तहत शहीद स्मारकों की धरोहर विषयक फोटोग्राफी प्रतियोगिता, दिनांक 13 अगस्त 2023 को प्रा० वि0 / आँगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों हेतु मध्यान्ह विषेश भोजन की व्यवस्था, राष्ट्रभक्तिपूर्ण सास्कृतिक प्रस्तुतियाँ, दिनाकं 14 अगस्त 2023 को अमृत सरोवरों पर प्रभात फेरी का आयोजन, विशेष स्वच्छता अभियान, तथा दिनांक 15 अगस्त 2023 को समस्त 97 ग्राम पंचायतों में माटी कलश तैयार करना, झण्डरोहण एवं राष्ट्रगान का समूह गायन, स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों, शहीदों के परिजनों का सम्मान, सेल्फी अपलोड करने को लेकर खण्ड विकास अधिकारी रामानंद वर्मा द्वारा विस्तार से बताया गया। उन्होंने कहा कि शनिवार को “मेरी माटी मेरा देश” अमृत कलश अभियान का शुभारंभ होगा
बैठक के दौरान खंड विकास अधिकारी रामानंद वर्मा , एडीयो पंचायत सभाजीत यादव, ग्राम पंचायत अधिकारी पंकज सिंह , सौरभ चौधरी ,सुशील कुमार सिंह, देवेश कुमार गोस्वामी, सरवन कुमार पासवान, एकाउंटेंट प्रवीन कुमार यादव, मनरेगा सेल सविदा कर्मी अनुज सिंह आदि उपस्थित रहे।



More Stories
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं