समीर सिद्दीकी (औरंगजेब)जिला सह प्रभारी महाराजगंज
साफ संदेश
निचलौल झुलनीपुर (समीर सिद्दीकी)जनपद महाराजगंज के सिसवा विधानसभा के लोकप्रिय विधायक प्रेम सागर पटेल ने वृक्षारोपण के महाअभियान में शनिवार को तेरह चार पूल झूलानिपुर के नहर किनारे वृक्षारोपण का कार्यक्रम चलाया गया। विधायक ने कहा कहा कि पूर्व सरकारों में भी वृक्षारोपण अभियान चलते थे। लेकिन इस तरह का वृक्षारोपण महाअभियान हम सबने कभी नहीं देखा था। जिसमे पूरी सरकार पूरा प्रशासन और आमजन सभी खेतों में किसानों के साथ खड़े हैं। यह माननीय मुख्यमंत्री की दृढ़इच्छा का परिणाम है।
यह मुख्यमंत्री की दूरदर्शिता है कि उन्होंने हमारे जीवन में पेड़-पौधों के महत्व को देखते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम को जनअभियान के रूप में चलाने का निर्देश दिया। हमने कोरोना काल मे पेड़-पौधों और जंगलों के महत्व को देखा। हमारे जंगलों और पेड़-पौधों से मिलने वाली आयुर्वेदिक दवाओं के बल पर हम कोरोना से लड़ने में सफल रहे, जबकि बड़े-बड़े विकसित देशों को व्यापक जनहानि का सामना करना पड़ा। इसीलिए हमारी संस्कृति में पेड़ पौधों को पूजा जाता है। और हम एक वृक्ष, दस पुत्र समान की अवधारणा को मानते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में 30 करोड़ पेड़ आज और 5 करोड़ पेड़ 15 अगस्त को लगाया जाएगा। जनपद में भी लगभग 28 लाख वृक्षारोपण का लक्ष्य है। यहां की तैयारियों को देखते हुए मुझे उम्मीद है कि हम लक्ष्य से अधिक पेड़ लगाने में सफल होंगे। उन्होंने कहा कि मुझे पूरी आशा है कि आज लगे पौधों की सुरक्षा सिसवा विधानसभा के सभी सम्मानित जनता करेगी।
विधायक ने कहा कि एक पेड़ कई पीढ़ियों की सेवा करता है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण आपके जनपद में सुनारी देवी परिसर में मौजूद 500 साल पुराना बरगद का वृक्ष है जो आपकी 5 पीढ़ियों के सेवा कर चुका है। उन्होंने फलदार और औषधि दीक्षा को लगाने पर जोर दिया। सबसे अपील करते हुए कहा कि पेड़ लगाएं और पेड़ों को बचाएं तभी हम अपनी पीढ़ियों को सुरक्षित कर पाएंगे और उन्हें एक बेहतर भविष्य दे सकेंगे।
विधायक सिसवां ने प्रभारी मंत्री जी का भी स्वागत करते हुए कहा कि जनपद के दूरदराज स्थित गांव सोहगौरा में पधारने के लिए मैं मंत्री जी को धन्यवाद देता हूं।पौधों को लगाना आसान है। लेकिन उनकी सुरक्षा मुश्किल। यहां पर प्रशासन द्वारा पौधों की सुरक्षा हेतु तारबंदी स्वागत योग्य है। उन्होंने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि यहां पर लगाए जाने वाले पौधों की सुरक्षा का दायित्व यहां के ग्रामीणों का है और मुझे पूरी उम्मीद है कि इन पौधों का पालन पोषण सभी ग्रामीण अपने बच्चों की तरह करेंगे।इस वृक्षारोपण के दौरान निचलौल रेंजर सुनील राव,बीजेपी नेता बिपिन सिंह,चौकी प्रभारी मनीष पटेल, उपनिरीक्षक फिरोज आलम वैद्यनाथ मिश्रा संतोष पाल आदि पुलिसकर्मी एवं समस्त लोग मौजूद रहे।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित