Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

17 वर्षीय किशोर की नदी में डूबने की आशंका

Spread the love

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्र

संत कबीर नगर। एनडीआरएफ टीम के पहुंचने में देरी पर भड़के ग्रामीणों ने सड़क जाम का किया प्रयास, पहुंचे एसडीएम महुली थाना क्षेत्र के अलीनगर में स्थित कठिनइया नाले के पुल से एक 17 वर्षीय किशोर के पानी में गिर कर डूब जाने का परिजनों ने दावा किया है। सुबह से ही डूबे युवक के शव की तलाश की जा रही थी। देर शाम तक शव बरामद नही हो सका था।

नाराज ग्रामीणों ने नाथनगर महुली मार्ग को जाम करने का प्रयास भी किया जिसे पुलिस ने असफल करा दिया। नवागत एसडीएम उत्कर्ष श्रीवास्तव ने ग्रामीणों को शांत कराया।परिजनों के अनुसार नाथनगर निवासी 17 वर्षीय युवक विशाल चौहान पुत्र गुज्जू कुछ दिन पूर्व मार्ग दुर्घटना में घायल हो गया था। चोट लगने के कारण वह मानसिक रूप से विक्षिप्त हो गया था। बताया जाता है कि गुरुवार की भोर में वह घर से निकल गया था। कुछ देर बाद सूचना मिली कि अलीनगर पुल से एक किशोर नदी के पानी में गिर गया है। प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताए गए पहनावे पर उसके विशाल चौहान के होने की पुष्टि परिजनों ने किया। तत्काल ग्रामीणों ने नदी में जमा हुई जलकुंभी को काट कर किशोर को ढूंढने की कोशिश शुरू कर दिया। सूचना पर महुली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। स्थानीय गोताखोरों की मदद से विशाल को पानी में ढूंढने की कोशिश की जाने लगी। ग्रामीणों की मांग पर एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया। इधर टीम के पहुंचने पर देरी होने और शव न मिलने से नाराज ग्रामीणों ने नाथनगर महुली मार्ग जाम करने का प्रयास किया। जिसे पुलिस ने असफल कर दिया। देर शाम पहुंची एनडीआरएफ की टीम के जवानों ने कथित विशाल के शव को खोजने की मुहिम तेज कर दिया। लेकिन सफलता नहीं मिल सकी थी। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। पुल के दोनो तरफ ग्रामीणों की भरी भीड़ जमा थी। एसडीएम उत्कर्ष श्रीवास्तव ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम तलाश में जुटी हुई है। जैसे ही कोई अपडेट मिलती है सूचना उपलब्ध करा दी जाएगी।

[horizontal_news]
Right Menu Icon