Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

श्रवण मास कल से शुरू,जिला प्रशासन की देखरेख में पंचमुखी शिव मंदिर इटहिया धाम मेले की तैयारियां पूर्ण, चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात

Spread the love

मुन्ना अन्सारी

इटहियां – ठूठीबारी – निचलौल – महराजगंज।उत्तर प्रदेश के जनपद जनपद के निचलौल तहसील क्षेत्र के अंतर्गत प्रसिद्ध पंचमुखी शिव मंदिर इटहिया धाम के श्रावणी मास मेले की तैयारियां जिला एवं तहसील प्रशासन की देखरेख में पूरी कर ली गई है।उक्त पंचमुखी शिव मंदिर इटहिया धाम जनपद महराजगंज मुख्यालय से चलकर ठूठीबारी मार्ग के बीच से इटहियां धाम को पहुंचा जा सकता है। यहां प्राचीन शिव मंदिर अवस्थित है। मेले का आयोजन स्थानीय लोगों के सहयोग से प्रति वर्ष आयोजन किया जाता है। प्रति सोमवार को काफ़ी भीड़ एकत्रित होती है पंचमुखी शिव मंदिर भारत के उत्तर प्रदेश के जनपद महाराजगंज जिले के गड़ौरा बाजार 5 किलोमीटर दूर और महराजगंज मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर और तहसील कार्यालय निचलौल से लगभग 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। उक्त मंदिर पर महराजगंज निचलौल इटहियां रोड के माध्यम से पहुंचा जा सकता है। पंचमुखी शिव मंदिर भगवान शिव को समर्पित है। बताया जाता है कि 1968 या 1969 में एक महंथ द्वारा बनाया गया है। जिनका समाधि शिव मंदिर परिसर में बनाया गया है। मंदिर की की सुरक्षा व्यवस्था आदि की जिम्मेदारी जिला प्रशासन के जिम्मे है। यहां पर कुछ धार्मिक समारोहों की बहुत शुभ माना जाता है। जैसे रुद्राभिषेक मुंडन विवाह इत्यादि। पंचमुखी शिव मंदिर इटहिया धाम को तहसील प्रशासन निचलौल द्वारा मौके पर पहुंच कर मुआयना कर सुरक्षा सहित मेले तथा अन्य तैयारियों का जायजा लिया गया। बता दे कि इस बार श्रावणी मेला दो मास(माह) का होगा, यह मेला 4 जुलाई दिन मंगलवार से सावन की शुरुआत होगी। इन दिनों शिवालयों में बोल बम की नारों की गूंज रहेगी। दो माह का सावन पड़ने के कारण श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ की भक्ति जमकर करेंगे। 31 अगस्त तक सावन माह चलेगा। 59 दिन तक सावन महीना होने से बाबा भोलेनाथ की पूजा विशेष रूप से की जाएगी। पंचमुखी शिव धाम इटहिया मंदिर के पुजारी ध्यानचंद गिरी ने बताया कि सावन मास में अधिक मास यानी पुरुषोत्तम मास है। इसमास का विशेष महत्व होता है। इन्होंने कहा कि कई वर्ष के बाद सावन मास में पुरुषोत्तम मास हो रहा है। इस कारण बाबा की पूजा विशेष फलदायी मानी जाती है। भोलेनाथ के सभी महीनों में सबसे प्रिय श्रावण मास माना जाता है। अधिक मास के कारण इस साल सावन दो महीने का रहेगा। इसकी शुरुआत 4 जुलाई से होगी और 31 अगस्त को सावन समाप्त होगा। सावन माह में करीब 6 एकड़ परिक्षेत्र में फैले पंचमुखी शिवधाम ईटहिया में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा मंदिर परिक्षेत्र के चारों तरफ आठ बैरियर लगाकर कई किलोमीटर पहले ही वाहनों को रोक दिया जाएगा।
क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि भीड़ नियंत्रण को लेकर ईटहिया शिव मंदिर से लमुहा तालाब तक तीन शितलापुर मार्ग पर एक रेंगहिया मार्ग पर दो तथा अमड़ी पुल मार्ग पर दो बैरियर लगाया गया था। वही अनिरुद्ध की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर राजस्व विभाग से 15 लेखपाल,पुलिस विभाग के 12 मुख्य आरक्षी, 100 आरक्षी, 15 महिला आरक्षी, दो ट्रैफिक गार्ड, 14 उपनिरीक्षक,पांच थानेदार, डेढ़ सेक्शन पीएसी के साथ मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।जिला एवं तहसील प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के लिए कड़े इंतजामात किए गए हैं और चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात है।

[horizontal_news]
Right Menu Icon