कुशीनगर।सुकरौली ब्लॉक परिसर पर दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग कुशीनगर द्वारा कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण वितरण शिविर में क्षेत्रीय विधायक पवन केडिया ने 61 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल वितरित किए। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने दिव्यांग समाज के हर क्षेत्र में प्रगति करक बड़े-बड़े पद प्राप्त कर रहे है। शासन की कल्याणकारी योजनाओं से दिव्यांगों को विकास के पूरे अवसर दिये जा रह है।उपकरण दिव्यांगनजों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने तथा देश के विकास में योगदान देने का अवसर देता है। इस मौके पर जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अनुरीता, खंड विकास अधिकारी उषा पाल, एडीओ पंचायत रामाशीष, मंडल अध्यक्ष ज्ञान विक्रम सिंह, निवर्तमान प्रधान संघ अध्यक्ष टुनटुन राव, राजेश गुप्ता, भागवत चौहान, अशोक पत्रकार, संजीव जयसवाल, भौरिक चौहान, मुंशी सिंह, हरिंदर राव, राम मिलन यादव, अरुण पांडे, रजनीश बरनवाल, त्रिभुवन मिश्रा, पन्नेलाल यादव, विकास तिवारी, चेतन यादव, मुन्ना पांडे, अमन त्रिपाठी इत्यादि लोग मौजूद रहे।
विधायक ने दिव्यांगों में 61 ट्राई साइकिल किया वितरित



More Stories
जनपद में उर्वरक व बीज की दुकानों पर खंड विकास अधिकारियों की छापेमारी, 12 दुकानें पाई गईं बंद
बेकाबू आग में गन्ने का खेत जलाया, ग्रामीणों ने मिलकर बुझाई लपटें
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।