संत कबीर नगर (बेलहर कला)- पुलिस अधीक्षक संत कबीर नगर सत्यजीत गुप्ता द्वारा जनपद में पुलिसिंग व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए समय-समय पर पुलिस अधिकारियों का स्थानांतरण किया जाता है । इसी क्रम एसपी द्वारा 30 मई 2023 को जिले के चार थाना प्रभारियों का भी स्थानांतरण किया गया । जिसके क्रम में एसपी ने इंस्पेक्टर राम आशीष यादव पर भरोसा जताते हुए उन्हें थाना बेलहर कला का नया प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया । इंस्पेक्टर राम आशीष यादव ने थाना बेलहर कला का पदभार ग्रहण करते ही सभी पुलिस कर्मियों के साथ बैठक कर एक दूसरे का परिचय जाना तथा क्षेत्र की गतिविधियों के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त किए। मीडिया से मुखातिब होते हुए इंस्पेक्टर राम आशीष यादव ने कहा कि पीड़ितों को हर हाल में न्याय दिलाना तथा थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखना मेरी पहली प्राथमिकता होगी तथा शासन के मंशा के अनुरूप अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए पुलिस एवं पब्लिक के बीच आपसी समन्वय स्थापित कर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार इंस्पेक्टर राम आशीष यादव 21 बार थाना प्रभारी रह चुके हैं तथा संत कबीर नगर के थाना बेलहर कला पर 22 वीं बार थाना प्रभारी के रूप में पदभार ग्रहण किए हैं।
इंस्पेक्टर राम आशीष यादव ने थाना बेलहर कला का संभाला कमान



More Stories
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं