सन्त कबीर नगर । प्रधानमंत्री आवास योजना एवं महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के क्रियान्वयन मे सोशल आडिट निदेशालय के मूल उद्देश्य ” पारदर्शिता , सहभागिता एवं जवाबदेही ” मे अनियमितता के रोकथाम मे सामाजिक अंकेक्षण { सोशल आडिट } होना सुनिश्चित किया गया है । निदेशालय द्वारा जारी सोशल आडिट कैलेण्डर के मुताबिक 22 मई से विकास खण्ड बघौली , बेलहर कला व 25 मई से हैंसर बाजार , 21 जुलाई से खलीलाबाद , मेहदावल , 26 सितम्बर से सेमरियावा , 4 अक्टूबर से सांथा ,17 नवम्बर से पौली का सोशल आडिट होगा । सोशल आडिट की पारदर्शिता मे डोर टू डोर सर्वे के समय , कार्यो के सत्यापन व ग्राम सभा बैठक जिसमे अधिक से अधिक ग्रामीण की उपस्थित होंगे तीन स्तर पर फोटोग्राफी होगा । आडिट के दौरान मनरेगा के अंतर्गत कार्यदायी संस्थाओ द्वारा कार्यो का विवरण प्रपत्र , प्रधानमंत्री आवास योजना { ग्रामीण } का विवरण प्रपत्र सहित सेवन रजिस्टर तथा कराये गये कार्यो की पत्रावली एवं सम्बन्धित अभिलेखो की प्रतियो जो ग्राम विकास अधिकारी / ग्राम पंचायत अधिकारी एवं अन्य कार्यदायी संस्थाओ द्वारा सत्यापित होगी को उपलब्ध कराया जायेगा ।
सामाजिक अंकेक्षण के दरम्यान ग्राम प्रधान , सचिव , तकनीकि सहायक आदि उपस्थित रहेंगे ।



More Stories
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं