समग्र शिक्षा अभियान के तहत मोतीपुर में आयोजित हुई प्रतियोगिताएं ।

खंड शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में आयोजित हुई प्रतियोगिताएं। प्रधान मोतीपुर अजय कुमार वर्मा रहे मुख्य अतिथि।

मिहींपुरवा/बहराइच- सभी बच्चो को शिक्षा में समान अवसर देने एंव
दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा निखारने के उद्देश्य हेतु गुरुवार को उच्च प्राथमिक विधालय मोतीपुर परिसर में समग्र शिक्षा अभियान के तहत तहसील स्तरीय दिव्यांग खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
खंड शिक्षा अधिकारी डाक्टर अजीत कुमार सिंह के निर्देशन में आयोजित इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि प्रधान मोतीपुर अजय कुमार वर्मा रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यअतिथि की ओर से दीप प्रज्वलित कर किया गया तत्पश्चात् छात्र छात्राओं की ओर से सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गयी।
प्रतियोगिता में तहसील क्षेत्र के कई दिव्यांग बच्चों ने प्रतिभाग किया। बालक वर्ग दिव्यांग 50 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर रईस, द्वितीय स्थान पर नफीस तथा तृतीय स्थान पर मारूफ रहे तथा बालिका वर्ग 50 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान काजल, द्वितीय स्थान शीला तथा तृतीय स्थान सरिता को मिला। इसी के साथ प्रतियोगिता के अंतर्गत कुर्सी दौड़, सुलेख, छूकर पहचानो, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा निबंध प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम कराया गया जिसमें बच्चों ने अपनी अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया और उपस्थित अभिभावक तथा ग्रामवासियों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
इस मौके पर ग्राम प्रधान अजय कुमार वर्मा, शिक्षक सुनील कुमार चौधरी, जूनियर शिक्षक संघ के महामंत्री गिरीश राम, प्राथमिक विद्यालय मोतीपुर द्वितीय के प्रधानाध्यापक अमित कुमार मिश्रा, मामून रशीद, आनंद राय, शहंशाह, समाजसेवी धीरेंद्र सक्सेना, खेल अनुदेशक बलराम वर्मा, आशीष कुमार मदेशिया, सरोज यादव, रामेंद्र सिंह, राजेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार सिंह, संजीव त्रिपाठी, राघवेंद्र विक्रम सिंह जी, अमरेंद्र सिंह, अंजू लता, संतोष कुमार,शिवांश अग्रवाल, स्पेशल एजुकेटर दिनेश कुमार वर्मा तथा कौशल पांडेय समेत कई लोग मौजूद रहे।
More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।