Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

अंसारी एकता संगठन की बैठक सम्पन्न ।

Spread the love

हमारे संख्या के हिसाब से सरकार हमे भी दे भागीदारी-अमीन अंसारी

कुशीनगर।कहते है जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी उसी के मद्देनजर आज भारत की हर जाति धर्म के लोग अपने अपने विरादरी के रहनुमा बना चुके है और वो रहनुमा उनके हक हुक़ूक़ की लड़ाई लड़ रहा है जबकि मुश्लिम समाज मे एक बड़ी आबादी वाला विरादरी है जो मोमिन अंसार के नाम से उसकी पहचान है जिसका आज तक न कोई रहनुमा है न कोई मुखिया है आज अगर इनके विकाश की बात कही जाय ना के बराबर है आज इसी विरादरी के विकाश को लेकर राष्ट्रीय अंसारी एकता संगठन की शुरुआत हुई है आज भारत के 22 राज्यो में संगठन काम कर रही है जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब तालिब अंसारी ने इस कौम के विकाश के लिए बीड़ा उठाया है आज इसी के बैनर तले एक बैठक किया गया है रिपोर्ट देखिए ।
बतादूँ की आज जनपद कुशीनगर के विधानसभा पडरौना के गांव नोनिया पट्टी में आज राष्ट्रीय अंसारी एकता संगठन की बैठक जनाब अमीन अंसारी की अध्यक्षता में सम्पन्न किया गया जबकि बैठक में अंसारी एकता संगठन के मण्डल अध्यक्ष महमुदुल हसन अंसारी ,जिला प्रभारी नियजुद्दीन अंसारी,जिला उपाध्यक्ष लकमुद्दीन अंसारी,जिला उपाध्यक्ष मु0 खालिद अंसारी,जिला युवा उपाध्यक्ष मकसूद अंसारी,सहित तमाम लोगो ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया वही जिलाध्यक्ष अमीन अंसारी ने बताया कि आजादी के बाद से अबतक मुसलमानों में एक विरादरी जो अंसारी विरादरी के नाम से पहचाना जाता है आज तक इसका विकाश नही हुवा इसका कारण है कि इसका कोई नेता नही ये केवल वोट देकर सरकार बनाने का काम करते चले आये है बाकी विकाश इनका जीरो परसेंट है इनके विकाश के लिए राष्ट्रीय अंसारी एकता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब तालिब अंसारी के निर्देशानुसार आज की बैठक किया गया है इसका मुख्य उद्देश्य सबसे पहले ज्यादा से ज्यादा अपने विरादरी के लोगो को जोड़ने की जरूरत है

[horizontal_news]
Right Menu Icon