कुशीनगर ् हाटा विकास खण्ड के प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय को सोमवार को एस आर जी रामप्रकाश पांडेय व एस आर जी बिनोद कुमार शर्मा ने दर्जनों बिधालयो का शिक्षा का स्तर और निपुण लक्ष्य का अवलोकन किया और बच्चों को पढ़ाकर बच्चों का पढ़ाई का स्तर जाना
एस आर जी रामप्रकाश पांडेय ने सुबह 8 बजकर 50 मिनट पर प्राथमिक विद्यालय बिरती टोला पर पहुंचे और कक्षा में जाकर बच्चों से पुस्तक पढ़ाकर शिक्षा का स्तर का जानकारी हासिल करते हुए शिक्षकों को नसिहत दिया कि राज्य परियोजना द्वारा कहा गया है कि शिक्षक संकुल बिधालयो को जुलाई 2023 को सतप्रतिशत निपुण बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है कक्षा कक्ष में कक्षा रूपांतरण निपुण लक्ष्य एप द्वारा आंकलन कार्यपुस्तिकाओ का क्रियान्वयन गणित किट का प्रभावी क्रियान्वयन पर जोड दिया ए आर पी बिनोद कुमार शर्मा ने बताया कि सभी शिक्षकों द्वारा नियमित शिक्षक डायरी भरा जाय और शिक्षणी योजना आधारित अध्यापन कार्य पर जोर दिए जाने को कहा और कार्य योजना तैयार कर शिक्षण कार्य करने पर बल दिया प्राथमिक विद्यालय रामपुर पट्टी खड्डा जाखनी तमासपुर भैसही चिरगोडा धूसी सहित दर्जनों बिधालयो का शिक्षा का स्तर जाना इस दौरान शिक्षक रिजवान अहमद मुरली मनोहर मनोहर प्रसाद अभय नन्दन तिवारी आजरा खातून स्वेता राय आदि मौजूद रहे
निपुण लक्ष्य को हासिल करना महत्वपूर्ण है

More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित