Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

Spread the love

भाजपा नेता पूर्व ग्राम प्रधान मनोज सिंह गरीबो का मसीहा

साफ संदेश कुशीनगर

खड्डा ब्लॉक के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र ग्राम सभा नौगावां मे बीते रविवार को खलिहान मे जो आग लगी थी जिसमे लगभग 20 रियाशती झोपड़ी और 4 बकरी जलकर राख़ हो गया। इसकी जानकारी मिलने पर पूर्व प्रधान मनोज सिंह ग्रामीणों की सहायता आग बुझाने लगे।झोपड़ी मे रखा समान अनाज, बिस्तर, कपड़े, इत्यादि एवं नगदी सहित सभी सामान जलकर राख़ हो गई। पूर्व ग्राम प्रधान मनोज सिंह ने फायर बिग्रेड एवं ग्रामीणों की सहयोग सें आग को काबू मे हो पाया।
आग लगने सें सत्तन, जगदीश, त्रिभुवन, रामआशीष, कन्हैया, रामजी इत्यादि लोग का घर जल कर राख हो गया है। पूर्व ग्राम प्रधान मनोज सिंह ने अग्नि पीड़ित परिवारों को खाद्य सामग्री की ब्यवस्था किए और सांसद, तहसीदार सें बात करके मुख्यमंत्री आवास देने की मदद जल्द सें जल्द करेंगे।
इस आग लगी मे लगभग आधा गाँव मे बिजली बाधित थी तो पर्व प्रधान मनोज सिंह ने SDO साहब से बात करके गुरुवार सुबह ही लाइनमैन बुलाकर बिजली की भी समस्या को दूर किए। ग्रामीणों ने पूर्व ग्राम प्रधान मनोज सिंह को बहुत बहुत धन्यवाद दिए और आप ही गरीबो की मसीहा है।

[horizontal_news]
Right Menu Icon