पहले सन्तान की और कुछ दिनों के बाद हो गयी मां की मौत
पिता ने लगाया गलत ऑपरेशन करने का आरोप
साफ संदेश , कुशीनगर
नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के सौरहा बुजुर्ग गांव के नंदन छपरा टोला निवासी प्रभुनाथ कुशवाहा ने अपनी बेटी मंजू देवी के प्रसव का आपरेशन कोटवा स्थित एक निजी अस्पताल में 07 मार्च 2023 को लगभग 40 हजार रुपए में कराया था।

पिता के मुताबिक आपरेशन के एक दिन बाद ही अस्पताल में ही नवजात शिशु की मौत हो गई थी। उन्होंने आरोप लगाया है कि आपरेशन के बाद से ही बेटी की स्थिति गम्भीर हो गयी थी। जिसका शिकायत करने पर अस्पताल के डाक्टर और स्टाफ ने धक्के देकर अस्पताल से बाहर खदेड़ दिया था।

उसके बाद से बेटी उन्हीं के घर बेड़ पर अधमरा अवस्था में पड़ी हुई थी। वो अपनी जमापूंजी को गिरवी रखकर अपनी बेटी का इलाज करा रहे थें कि बुधवार को उसकी घर पर ही मौत हो गई। पिता ने बेटी के मौत के बाद अस्पताल पर कार्यवाही करने की मांग को लेकर शव का अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया। इस घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे नेबुआ नौरंगिया एसएचओ अतुल कुमार श्रीवास्तव के समझाने बुझाने पर पिता ने अस्पताल संचालक पर कार्यवाही करने का प्रार्थना पत्र सौंपा।
इस सम्बन्ध में नेबुआ नौरंगिया एसएचओ अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट आधार पर ही अग्रिम कार्यवाही किया जायेगा।
जबकि सीएमओ सुरेश पटेरिया ने बताया कि शिकायती पत्र मिलने पर जांचकर आवश्यक कार्यवाही किया जाएगा
More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।