Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

निजी अस्पताल में प्रसूता की ऑपरेशन के बाद मौत

Spread the love

पहले सन्तान की और कुछ दिनों के बाद हो गयी मां की मौत

पिता ने लगाया गलत ऑपरेशन करने का आरोप


साफ संदेश , कुशीनगर

नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के सौरहा बुजुर्ग गांव के नंदन छपरा टोला निवासी प्रभुनाथ कुशवाहा ने अपनी बेटी मंजू देवी के प्रसव का आपरेशन कोटवा स्थित एक निजी अस्पताल में 07 मार्च 2023 को लगभग 40 हजार रुपए में कराया था।

पिता के मुताबिक आपरेशन के एक दिन बाद ही अस्पताल में ही नवजात शिशु की मौत हो गई थी। उन्होंने आरोप लगाया है कि आपरेशन के बाद से ही बेटी की स्थिति गम्भीर हो गयी थी। जिसका शिकायत करने पर अस्पताल के डाक्टर और स्टाफ ने धक्के देकर अस्पताल से बाहर खदेड़ दिया था।

उसके बाद से बेटी उन्हीं के घर बेड़ पर अधमरा अवस्था में पड़ी हुई थी। वो अपनी जमापूंजी को गिरवी रखकर अपनी बेटी का इलाज करा रहे थें कि बुधवार को उसकी घर पर ही मौत हो गई। पिता ने बेटी के मौत के बाद अस्पताल पर कार्यवाही करने की मांग को लेकर शव का अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया। इस घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे नेबुआ नौरंगिया एसएचओ अतुल कुमार श्रीवास्तव के समझाने बुझाने पर पिता ने अस्पताल संचालक पर कार्यवाही करने का प्रार्थना पत्र सौंपा।
इस सम्बन्ध में नेबुआ नौरंगिया एसएचओ अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट आधार पर ही अग्रिम कार्यवाही किया जायेगा।
जबकि सीएमओ सुरेश पटेरिया ने बताया कि शिकायती पत्र मिलने पर जांचकर आवश्यक कार्यवाही किया जाएगा

[horizontal_news]
Right Menu Icon