Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

नासिका कार 15 अप्रैल से प्रारंभ होकर 15 जून तक पूर्ण कर लिया जाएगा –सहायक निदेशक ओम प्रकाश गुप्ता

Spread the love

साफ संदेश कुशीनगर

गन्ना सर्वेक्षण का कार गन्ना विभाग की राजकीय गन्ना पर्यवेक्षक तथा एक गन्ना विकास कर्मचारी होगा दोनों संयुक्त रूप से गन्ना सुरक्षा करेंगे

कसया कुशीनगर ्
गन्ना उत्पादन कि सही आकलन के लिए प्रतिवर्ष किसान द्वारा बोले गए गन्ना क्षेत्र का गन्ना सर्वेक्षण कराया जाता है तथा सर्वेक्षण करने के लिए गन्ना आयुक्त लखनऊ द्वारा निर्देश जारी कर दिया गया है गन्ना सर्वेक्षण का कार्य आज से प्रारंभ कर 15 जून तक पूर्ण कर दिया जाएगा सर्वेक्षण का कार्य गन्ना विभाग के द्वारा गन्ना पर्यवेक्षक तथा चीनी मिल के गन्ना विकास कर्मचारी संयुक्त रूप से करेंगे गन्ना सर्वेक्षण उसी किसान के नाम से होगा जिसका नाम राजेश अभिलेख में अंकित होगा यह सभी का उत्तर प्रदेश गन्ना किसान संस्थान प्रशिक्षण केंद्र पिपराइच के सहायक निदेशक ओम प्रकाश गुप्ता ने जारी निर्देश क्रम में बताया कि सभी गन्ना किसान को अपने बॉय गए गन्ना क्षेत्र का ऑनलाइन घोषणा पत्र भरना होगा जो गन्ना गन्ना किसान घोषणा पत्र ऑनलाइन नहीं भरेगा उनका सट्टा 2320 में बंद कर दिया जा सकता है संरक्षण में गन्ना प्रजाति पौधा पीढ़ी पौधा सील किया जाएगा गन्ना सर्वेक्षण का कार्य में मशीन हैंड हैंड कंप्यूटर का प्रयोग किया जाएगा संरक्षक का कार्य शत प्रतिशत जीपीएस से किया जाएगा गन्ना सर्वेक्षण उसी किसान के नाम से होगा जिसके नाम से खेत होगा गन्ना सर्वेक्षण खेत के चारों भुजाओं को नाम कर क्षेत्रफल क्षेत्रफल का आकलन किया जाएगा गन्ना सर्वेक्षण को सूचना गांव में जाने से 3 दिन पहले चीनी मिल किसान के मोबाइल पर s.m.s. द्वारा भेज कर सर्वेक्षण कमी भी सूचना करेंगे गन्ना सर्वेक्षण का कार्य समय से हो सही हो पारदर्शी हो इसमें शुद्धता और निष्ठा के लिए औचक निरीक्षण जिला गन्ना अधिकारी द्वारा उप गन्ना आयुक्त चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी करते रहेंगे गन्ना सर्वेक्षण के विषय में व्यापक प्रचार प्रसार के लिए निदेशक लाल बहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान लखनऊ के सहायक निदेशक गन्ना संस्थान गोरखपुर को निर्देश दिया है कि जनपद गोरखपुर देवरिया कुशीनगर बस्ती महाराजगंज आजमगढ़ मऊ बलिया सिद्धार्थनगर गाजीपुर जौनपुर में विशेष प्रशिक्षण चलाकर किसको को अधिक से अधिक जानकारी कराया जाए गन्ना समिति के नए सदस्य 30 सितंबर तक बनाए जाएंगे सहायक निदेशक ओमप्रकाश गुप्ता ने किसानों से अपील की सभी किसान अपने खेत पर रहकर गन्ना प्रजाति पौधा पीढ़ी का सही समय कराएं बाद में किसान कहते हैं कि हमारा सुरक्षा फूट गया है क्या पीढ़ी का पौधा छूट गया है इसी समय समस्या का समाधान कर ले

[horizontal_news]
Right Menu Icon