Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

अग्नि पिडित परिवार को मदद किया शिक्षकों का एक समूह

Spread the love

पिडित परिवार का एक बालिका पढती है शिक्षक के वहां

साफ संदेश कुशीनगर

मानव सेवा से बढ़कर कोई धर्म न सेवा– रागनी पांडेय

कसया कुशीनगर ् शिक्षक को शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने की बात सुना होगा शिक्षकों का एक समूह बुधवार को कसया थाना क्षेत्र के अहिरौली राजा में हुए अग्नि काण्ड में बे घर हुए परिवार को ढांढस बंधाते हुए नगदी और खाने पीने का सामग्री सौंपा और आगे भी सहयोग करने की बात कही

बता दें कि उक्त ग्राम सभा में बिते शनिवार को बेवा गुलाबी देवी पत्नी मंगरू राजभर का परिवार रोज कि भांति खाना खाने के बाद अपने घर में सो रहे थे कि अचानक घर के पिछे से आग की लपटे निकलने लगी तो शोर सुनकर परिजन उठे तो देखा कि उसका मकान जल रहा था देखते देखते पूरे मकान में आग फैल गया
पिडित परिवार के एक लड़की पूर्व माध्यमिक विद्यालय अहिरौली राजा के कक्षा आठ में रेनू पढ़ती है वह अपने वहां घटी घटना को शिक्षकों को आप बिति सुनाया तो शिक्षकों और शिक्षिकाओं का एक समूह धन इकट्ठा कर पिडित परिवार के घर पहुंच कर परिजनों को दस हजार रुपए नगद और खाने पीने का सामग्री सौंपा और शिक्षिका रागनी पांडेय ने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं है हम सभी लोग आगे भी परिवार को सहयोग करेंगे इस दौरान शिक्षक बिपिन सिंह रितेश सिह धीरज मिश्रा सुमित राय पदमावती सिंह रागनी पांडेय दिनेश अग्रवाल मनोहर प्रसाद मुरली मनोहर राजीव सिंह प्रबीड राव अनिता राय पूनम उदिता अधा मिश्रा डिम्पल पांडेय आदि मौजूद रहे

[horizontal_news]
Right Menu Icon